प्रसार भारती के नेटवर्क से जुड़ेगा हैंडबॉल: खिलाड़ियों को मिलेगा फायदा, MoU पर हस्ताक्षर
डीडी स्पोर्ट्स, वेव्स ओटीटी और प्रसार भारती के अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर होगा प्रतियोगिताओं का प्रसारण
लखनऊ, अमृत विचार: भारत में हैंडबॉल को प्रोत्साहन देने के लिए प्रसार भारती और हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया (एचएआई) के बीच शुक्रवार को तीन वर्ष के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। समझौते के तहत प्रसार भारती अगले तीन वर्षों तक एचएआई की ओर से आयोजित सभी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिताओं के निर्माण और उसका प्रसारण सुनिश्चित करेगा। ये प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स, वेव्स ओटीटी और प्रसार भारती के अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर देखा जाएगा।
इस एमओयू को प्रसार भारती के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव द्विवेदी और हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डा. आनन्देश्वर पांडेय ने प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल की मौजूदगी में अंतिम रुप दिया। प्रसार भारती के अध्यक्ष नवनीत सहगल ने इसे एक नई शुरुआत करार देते हुए कहा कि हैंडबॉल में देश में जबरदस्त प्रतिभा है, जिसे अब एक राष्ट्रीय मंच और नया विस्तार मिलेगा। उम्मीद है कि भारत के खिलाड़ी अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती से उभरकर सामने आएंगे।
प्रसार भारती सीईओ गौरव द्विवेदी ने कहा कि हमारा नेटवर्क और राष्ट्रीय पहुंच के जरिये हैंडबॉल को देश के कोने-कोने तक पहुंचाया जाएगा। हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के कार्यकारी निदेशक डॉ.आनन्देश्वर पाण्डेय ने कहा कि यह एमओयू हैंडबॉल को जमीनी स्तर से लेकर उच्च स्तर तक लोकप्रिय बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
उन्होंने उम्मीद जताई कि डीडी स्पोर्ट्स पर नियमि कवरेज से देश के युवाओं में रुचि और भागीदारी बढ़ने के साथ खेल के विकास नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। इस अवसर पर हैंडबॉल एसोसिएशन इंडिया के महासचिव तेजराज सिंह, रेफरी बोर्ड के चेयरमैन जसबीर सिंह बिसला और भारतीय महिला हैंडबॉल टीम की गोलकीपर दीक्षा कुमारी गोयल मौजूद रही।
ये भी पढ़े : बारिश ने धोए क्रिकेट मुकाबले, नहीं खेले जा सके CAL के NKM Under-12 और ADT20 टूर्नामेंट
