नेपाल सीमा पर चंपावत पुलिस और SOG की बड़ी कार्रवाई, 10 करोड़ MDMA ड्रग के साथ महिला गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

नैनीताल। उत्तराखंड के चंपावत में पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावशाली एवं संगठित कार्रवाई करते हुए शनिवार को 10 करोड़ से अधिक मूल्य की एमडीएमए ड्रग के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पति और साथी की तलाश जारी है। दोनों मुम्बई में एक मामले में भी वांछित हैं। कुमाऊं की पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रिद्धिम अग्रवाल ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मुम्बई की ठाणे पुलिस द्वारा पिथौरागढ़ में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत की गई कार्रवाई के बाद चंपावत और पिथौरागढ़ पुलिस की ओर से नेपाल सीमा पर तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई अमल में लाई जा रही थी। 

इसी के तहत आज सुबह टनकपुर पुलिस उपाधीक्षक वन्दना वर्मा टनकपुर के पर्यवेक्षण में एसओजी प्रभारी लक्ष्मण सिंह जगवाण एवं थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में 14 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा नेपाल सीमा के निकट शारदा नहर (गढ़ीगोठ पुल, पम्पापुर) क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान एक महिला ईशा पत्नी राहुल कुमार निवासी ग्राम पम्पापुर, थाना-बनबसा, जनपद-चम्पावत एक पिट्ठू बैग लेकर नहर की ओर भागती नजर आयी। महिला को रोककर बैग की तलाशी ली गई जिसमें से 5.688 किलोग्राम मेथाएमफेटामाइन (एमडीएमए) ड्रग्स बरामद किया गया। इसे एमडी के नाम से भी जाना जाता है। 

आरोपी के विरुद्ध थाना बनबसा में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है । महिला ने स्वीकार किया कि बरामद एमडीएमए को उसका पति राहुल कुमार व उसका सहयोगी कुनाल कोहली विगत 27 जून को पिथौरागढ़ से लाए थे। दोनों ठाणे (मुम्बई) में पंजीकृत एक अभियोग में वांछित हैं। वह बरामद माल को शारदा नहर में फेंकने जा रही थी। आईजी ने बताया कि एमडीएमए एक सिंथेटिक ड्रग्स है और इसे मौली या एक्स्टसी भी कहा जाता है। 

इसका प्रभाव मेथाम्फेटामाइन जैसे उत्तेजक पदार्थों के समान होता है। यह पश्चिमी देशों में युवाओं के बीच लोकप्रिय है और भारत में भी क्लब संस्कृति में कुलीन वर्ग के बीच इसका उपयोग बढ़ रहा है । अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 10.23 करोड़ रुपए से अधिक आंकी गई है। पुलिस राहुल कुमार व कुनाल कोहली की तलाश में जुट गई है। पुलिस अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की भी जाँच कर रही है। इस बीच आईजी ने पुलिस टीम को 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया है। 

ये भी पढ़े : प्रशासन की बहरूपियों के विरुद्ध कार्रवाई जारी, 'ऑपरेशन कालनेमि' के तहत देहरादून में 23 ढोंगी बाबा गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार