लखीमपुर खीरी: ग्राम रोजगार सेवक की रायबरेली में कार दुर्घटना में मौत, चार घायल
पलिया कलां, अमृत विचार। घर से तीर्थ करने के लिए निकले पलिया ब्लाक के ग्राम रोजगार सेवक ग्राम पंचायत ढाका के प्रधान पति के भाई की रायबरेली में कार दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि उसके चार साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौत की खबर मिलते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। परिजन रायबरेली के लिए रवाना हो गए हैं।
ग्राम प्रधान ढाका सीता देवी पत्नी शत्रोहन लाल का करीब 40 वर्षीय देवर सर्वेश कुमार गांव में ग्राम रोजगार सेवक था। शुक्रवार को वह गांव के चार अन्य साथियों को लेकर एक कार से इलाहाबाद संगम स्नान करने जा रहा था। जहां से वह बनारस में स्थित काशी विश्वनाथ मंदिर में बेलपत्र चढ़ाना चाहता था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था। रायबरेली पहुंचने पर उसकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।
हादसे में सर्वेश कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार में सवार दिलीप कुमार, धर्मवीर पाल, गावस्कर व पंडित जी घायल हो गए। मौके पर पहुंची रायबरेली पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे में मौत की खबर आते ही परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीण भी अवाक रह गए। घर के कई सदस्य व ग्रामीण रायबरेली को रवाना हो गए।
