बरेली जंक्शन पर खुलेगा ''दवा दोस्त '' स्टोर...ट्रेनों में भी मिलेंगी सस्ती दवाएं
बरेली, अमृत विचार। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल के बरेली जंक्शन पर ''दवा दोस्त'' के नाम से विशेष मेडिकल स्टोर खुलेगा। यह स्टोर जंक्शन और ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों को सस्ती और जरूरी दवाएं उपलब्ध कराएगा।
रेल प्रशासन और ''दवा दोस्त'' के संयुक्त उपक्रम के तहत बनने वाला यह स्टोर प्लेटफॉर्म स्तर पर स्थापित किया जा रहा है, जहां से ऑनलाइन या फोन के माध्यम से ऑर्डर देने पर यात्रियों को दवाएं उनके कोच तक पहुंचाई जाएंगी। यह सुविधा विशेष रूप से उन यात्रियों के लिए लाभकारी होगी, जिन्हें सफर के दौरान स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें होती हैं और स्टेशन पर उतरकर दवा लाना संभव नहीं हो पाता।
स्टोर पर निर्धारित दरों पर सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और यह सेवा सामान्य यात्रियों के साथ ट्रेनों में भी दी जाएगी। दवा दोस्त स्टोर पर एलोपैथिक दवाओं के साथ-साथ ओवर द काउंटर उत्पाद, मेडिकल उपकरण और स्वास्थ्य संबंधी जरूरी वस्तुएं भी मिलेंगी।
जंक्शन पर प्रतिदिन हजारों यात्री आते-जाते हैं, जिनमें से कई को यात्रा के दौरान दवाओं की आवश्यकता होती है। ऐसे यात्रियों को दवा के लिए स्टेशन से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी। सीएमआई मोहम्मद इमरान ने बताया कि दवा दोस्त सेवा भविष्य में अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी शुरू की जा सकती है।
