Barabanki News: थाना समाधान दिवस में निपटे 46 मामले, डीएम-एसपी ने रामनगर में सुनी समस्याएं

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। शनिवार को जिले भर में थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ। रामनगर में डीएम एसपी ने फरियादियों की समस्याएं सुनीं तो सभी जगहों पर आईं कुल शिकायतों में 46 का निस्तारण मौके पर ही किया गया। रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार थाना संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी शशांक कुमार त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने फरियादियों की समस्याएं सुनी और समाधान के निर्देश दिए।

डीएम ने संबंधित विभागीय अधिकारियों से कहा कि शिकायत लेकर आने वाले फरियादियों की समस्या सुनने के बाद समय से निस्तारण कराए जिससे एक ही समस्या के लिए बार-बार फरियादियों को चक्कर न काटना पड़े। निस्तारण प्रक्रिया में तेजी लाएं और शिकायत से संबंधित ब्यौरा रजिस्टर पर दर्ज करें।

पुलिस अधीक्षक ने पूर्व में निस्तारित किए गए शिकायती मामलों की समीक्षा कर भूमि से संबंधित विवादों के मामले में बीट वार रजिस्टर का अवलोकन किया तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी मामलों को गंभीरता से लेकर तत्काल समाधान कराएं जिससे छोटे मामले बड़ा रूप न लेने पाए।

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 12 मामले आए और 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। इस मौके पर एसडीम विवेकशील यादव, कोतवाल अनिल कुमार पांडेय, चौकी प्रभारी राम अवतार, उप निरीक्षक उमेश यादव, अखिलेश सिंह, राजकुमार सिंह, सत्रोहन, राजस्व व पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

मसौली प्रतिनिधि के अनुसार समाधान दिवस में आए 9 फरियादियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व एव पुलिस टीम का गठन किया गया। वाजिदपुर मजरे सहादतगंज निवासी कृष्णचंद्र पुत्र अम्बिका प्रसाद ने रामेश्वर व अवधराम पुत्र रामगुलाम पर अवैध कब्जा करने, फतेहपुरवा निवासी योगेश कुमार पुत्र रामचंद्र ने गांव के ही ओमप्रकाश पुत्र संतराम पर जामुन का पेड़ काटने, शाहपुर भीखा निवासी महादेव पुत्र बिहारी ने अमित कुमार पुत्र मुनेश्वर पर चकमार्ग पर अवैध कब्जा किये जाने की शिकायत की।

कस्बा मसौली निवासी प्रमोद कुमार यादव पुत्र मिश्रीलाल ने गाँव के ही अमित व राजकुमार पुत्र हरिनाम पर जमीन पर कब्जा करने, ग्राम बड़ागांव निवासी मनोज पुत्र रामहेत ने दिनेश पुत्र सियाराम पर चकमार्ग पर कब्जा करने की शिकायत की। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत मिश्रा ने शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस टीम का गठन कराया।

इसके अलावा समस्त क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष द्वारा थाना समाधान दिवस पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण कराया गया। इस दौरान कुल 46 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण हुआ।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: फेसबुक के जरिए नपं अध्यक्ष की छवि धूमिल करने की कोशिश, रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार