क्लब हाउस में बिल्डर ने पूजा करने से रोका तो आवंटियों ने किया प्रदर्शन, लगाया धनराशि हजम करने का आरोप
लखनऊ, अमृत विचार: सुशान्त गोल्फ सिटी स्थित चंद्रा पैनोरमा अपार्टमेंट में शनिवार को बिल्डर ने आवंटी को क्लब हाउस में पूजा करने से रोक दिया। इसके विरोध में आवंटियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर शांत कराया।
चंद्रा पैनोरमा के फ्लैट्स के आवंटियों का आरोप है कि बिल्डर आलोक चंद्रा ने आवंटियों से वर्ड क्लास का क्लब हाउस बनाने के नाम पर 7 करोड़ 3 लाख रुपये लिए है। इतनी बड़ी धनराशि से बेसमेंट के एक हिस्से को क्लब हाउस ही बना दिया गया है। बिल्डर ने क्लब हाउस का उपयोग करने के लिए पहले 11 हजार 800 रुपये जमा करने को कहा था। इसकी शिकायत आवंटी ने आरडब्ल्यूए की अध्यक्ष डिम्पी बजपेई से की। इसके बाद पदाधिकारियों व आवंटियों ने बिल्डर के प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस पर बिल्डर ने पुलिस बुला ली। डिम्पी बाजपेई का आरोप है कि बिल्डर ने वादे के अनुसार कोई काम नही किया है। उनका आरोप है कि बिल्डर ने
आवंटियों से लिए गए क्लब हाउस के रुपये हजम कर लिए। आवंटन के दौरान बताया था कि क्लब हाउस में वर्ड क्लास का होगा लेकिन बेसमेंट के एक हिस्से को क्लब हाउस बना दिया गया।
यह भी पढ़ेः Kota Srinivasa Rao: 83 वर्ष की उम्र में कोटा श्रीनिवास राव का हुआ निधन, साउथ के दिग्गज एक्टर में से एक
