लखीमपुर खीरी: शिक्षक पति पर विवाहिता ने जहर खिलाने का लगाया आरोप, हालत गंभीर
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर से सटे गांव सलेमपुर के मोहल्ला गोविंदनगर निवासी एक महिला ने अपने पति व अन्य ससुरालीजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसका कहना है कि दस लाख रुपये नकद की मांग पूरी न होने पर उसे पति व ससुराल के अन्य लोग मारपीट कर प्रताड़ित करते हुए कई दिनों तक भूखा प्यासा रखा।
जान से मारने की नियत से कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वह जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपी पति समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला गोविंदनगर निवासी सारिका अवस्थी ने बताया कि उसकी शादी 18 जनवरी 2025 को मोहल्ला बीनापुरम निवासी प्रसून शुक्ला उर्फ ईलू के साथ हुई थी। पति प्रसून निघासन जिला पंचायत इंटर कॉलेज में शिक्षक हैं। वह विदा होकर ससुराल गई तो कम दहेज का ताना देते हुए पति, ससुर भुवनेश्वर शुक्ला, सास सुषमा शुक्ला, जेठ प्रशांत शुक्ला, देवर प्रभात शुक्ला और सीतापुर जिले के थाना तालगांव के गांव मुबारकपुर निवासी सुमित अवस्थी दस लाख रुपये की मांग कर उसे मारपीट कर प्रताड़ित करने लगे। उसने मोबाइल पर कॉल कर अपने पिता विमलेश अवस्थी को पूरी जानकारी दी। पिता कुछ लोगों को लेकर उसकी ससुराल आए और पति व अन्य ससुरालीजनों को समझाया बुझाया, लेकिन वह नहीं माने।
पिता के जाने के बाद नाराज होकर उसे जमकर मारापीटा और कमरे में बंद कर दिया। कई दिनों तक खाना पानी नहीं दिया। इससे वह अत्यधिक बीमार हो गई। उसका सही ढंग से इलाज न कराकर जान से मार देने की नियत से कोई जहरीला पदार्थ खिला दिया। जिससे उसकी हालत और अधिक खराब होने लगी। रुपये न मिलने पर उसे रास्ते से हटाने और दूसरी शादी करने की बात करने लगे।
इसने किसी तरह से इसकी खबर अपने पिता को पहुंचाई। इस पर भाई आशुतोष और पिता पहली जुलाई को घर आए। आरोपियों ने उसे पहने हुए कपड़े में ही जबरन भाई और पिता के साथ भेज दिया। लौटकर कोई सुधि तक नहीं ली। पिता ने उसे अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि कोई जहरीली चीज खाने से उसका लीवर डैमेज हुआ है। वह चल फिर नहीं पा रही है।
ससुराल वाले उसके पिता और भाइयों की गाड़ाबंदी करते हैं। फोन पर भी जान माल की धमकी देते हैं। पीड़िता की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया है। जांच जेल गेट चौकी इंचार्ज को सौंपी गई है। प्रकरण में कार्रवाई की जा रही है।
