अयोध्या: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राम मन्दिर निर्माण समिति के चेयरमैन

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या। राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निर्माण समिति के चेयरमैन बनाए गए वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट नृपेंद्र मिश्रा रविवार को दूसरी पहर अयोध्या पहुंचे। दो दिनों के अयोध्या दौरे पर पहुंचे निर्माण समिति चेयरमैन ने राम नगरी पहुंच पौराणिक पीठ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली और राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन …

अयोध्या। राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निर्माण समिति के चेयरमैन बनाए गए वरिष्ठ ब्यूरोक्रेट नृपेंद्र मिश्रा रविवार को दूसरी पहर अयोध्या पहुंचे। दो दिनों के अयोध्या दौरे पर पहुंचे निर्माण समिति चेयरमैन ने राम नगरी पहुंच पौराणिक पीठ हनुमानगढ़ी में बजरंगबली और राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन पूजन किया।

सोमवार और मंगलवार राम मंदिर निर्माण को लेकर आगे की रणनीति पर मंत्रा की जानी है। इसके लिए प्राचीन ऐतिहासिक नागर शैली में बनने वाले राम मंदिर के वास्तुकार आशीष सोमपुरा तथा कार्यदाई संस्था लार्सन एंड टूब्रो और परामर्श दात्री संस्था टाटा कंसल्टेंसी के विशेषज्ञ अयोध्या में मौजूद हैं।

उम्मीद है कि पहले दौर की बैठक में केंद्रीय भवन निर्माण और शोध संस्थान रुड़की, आईआईटी चेन्नई, आईआईटी दिल्ली व अन्य संस्थाओं के विभिन्न विशेषज्ञ की ओर से राम मंदिर निर्माण के लिए कराई गई पायल टेस्टिंग की रिपोर्ट पर आए सुझाव पर चर्चा होगी। इसके बाद विशेषज्ञों के सुझाव पर राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र र्ट्स्ट व राम मंदिर निर्माण समिति मंदिर निर्माण शुरू करने के लिए आगे की कार्य योजना को अंतिम रूप देगी। फिलहाल अभी ट्रस्ट की ओर से यह नहीं बताया गया है कि बैठक कहां पर होगी।

संबंधित समाचार