पीलीभीत: हाईवे पर महिला के कुंडल लूटे, अल्ट्रासाउंड कराने आई थी अस्पताल

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

पीलीभीत, अमृत विचार। सावन के पहले सोमवार को सख्त सुरक्षा दावों के बीच दो उचक्के महिला के कुंडल उड़ा ले गए। महिला के शोर मचाने पर भीड़ जमा हुई लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।  

ग्राम पिपरा भगू की रहने वाली भाग्यवती पत्नी गयादीन मेडिकल कालेज में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए आई थी। इस दौरान उनका फोन आया और वह टनकपुर हाईवे पर ड्रमंड कालेज गेट के पास बने यात्री शेड में बैठ गईं। वहां पर दो युवक भी आ गए और पास में ही बैठ गए। इसी बीच आरोपी महिला के सोने के कुंडल झपटा मारकर ले गए। 

महिला रोते हुए गौहनिया चौराहा पर पहुंची और ड्यूटी कर रहे होमगार्ड और पुलिसकर्मियों को बताया। जिसके बाद भीड़ जमा हो गई। होमगार्ड ने महिला को शिकायत के लिए कोतवाली भेज दिया है। घटना के चलते हाईवे पर हड़कंप मचा रहा।

संबंधित समाचार