छांगुर बाबा ने नेपाल की तराई से लेकर दिल्ली तक कराया धर्मांतरण, लव-जिहाद के लिए विशेष स्क्वाड किया था तैयार

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: धर्मांतरण गिरोह के सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा का गिरोह नेपाल की तराई में ही नहीं बल्कि पूरे देश में फैला है। उसके गिरोह ने बलरामपुर से लेकर दिल्ली व हरियाणा तक की हिंदु युवक व युवतियों के धर्मांतरण कराये। एटीएस इन मामलों को भी अपनी जांच में शामिल कर रही है। उधर, ईडी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है। एक-एक कर कई गहरे राज सामने आ रहे हैं। विदेशी फंडिंग से लेकर स्थानीय स्तर पर गिरोह चलाने के लिए रुपये के लेनदेन का पूरा ब्योरा जुटा रही है।
धर्मांतरण के मामले में औरैया की एक युवती ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि छांगुर बाबा के करीबियों में शामिल मेराज ने अपने भाइयों की शादी हिंदू लड़कियों से कराई। इसमें मेराज ने सगे चचेरे भाइयों उमर, राजा उर्फ डॉ. अबू सईद अंसारी और छांगुर के भतीजे सबरोज, रशीद, साले के बेटे शहाबुद्दीन और रमजान की भी शादी हिंदू लड़कियों से करने की बात जांच में सामने आई है।

औरैया के अजीतमल की एक हिंदू युवती ने छांगुर बाबा और मेराज अंसारी पर धर्मांतरण कराने और यौन शोषण का आरोप लगाया है। धर्मांतरण शिकार औरैया की युवती के मुताबिक उसकी मां को रुद्र शर्मा नाम का एक युवक कानपुर में मिला था। जिसने कहा कि छांगुर पीर बाबा नाम के एक बाबा हैं, जो तुम्हारे पति की शराब छुड़ा देंगे। रुद्र शर्मा का असली नाम मेराज अंसारी था। वह नाम बदलकर अपनी बहनों के साथ युवती के घर भी आता जाता था। 2019 में उसे बाबा से मिलवाया गया था। बाबा ने उन्हें ताबीज दी और दुआ भी की। 2024 में रुद्र ने कहा कि बाबा कानपुर आए हैं, उनसे मिल ले जाकर। जिसके बाद बाबा उसे फतेहपुर ले गया। जहां जबरन रुद्र शर्मा उर्फ मेराज अंसारी ने पीड़िता के साथ निकाह किया। तब उसे उसका असली नाम पता चला। छांगुर बाबा के गिरफ्तार होने के बाद दिल्ली में उसका बदायूं निवासी एक शार्गिद गिरफ्तार हुआ है। जिसने हिंदू युवती को जाल में फंसाकर मुस्लिम धर्म कुबूल करवा था।

महाराष्ट्र, कर्नाटक, यूपी, बंगाल तक नेटवर्क

धर्मांतरण का यह नेटवर्क केवल एक या दो राज्यों तक सीमित नहीं , बल्कि इसकी पहुंच दिल्ली, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल तक फैली हुई है। इन राज्यों के दर्जनों जिलों में छांगुर का नेटवर्क सक्रिय था। एटीएस की जांच में यह सामने आया है कि छांगुर ने देश के 579 जिलों की पहचान की थी, जहां हिंदू बहुल इलाके हैं। इन इलाकों को निशाना बनाकर उसने वहां सुनियोजित तरीके से धर्मांतरण की योजना बनाई।

तीन हजार से अधिक युवकों को दी ट्रेनिंग

जांच एजेंसी सूत्रों के अनुसार, छांगुर बाबा ने 3,000 से ज्यादा युवकों को कार्यकर्ता बनाने के लिए विशेष प्रशिक्षण दिया था। जो उसके मिशन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय हैं। वहीं, 1,000 मुस्लिम युवकों का लव-जिहाद की विशेष स्क्वाड तैयार किया था। जो हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर उनका धर्म बदलवाने में भूमिका निभाते थे। वहीं, ईडी अब इस नेटवर्क के आर्थिक पहलुओं की भी जांच कर रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इस अभियान को कौन फंडिंग कर रहा था, और इसके तार देश विरोधी संगठनों या विदेश से तो नहीं जुड़े हैं।

यह भी पढ़ेः उत्तर भारत का सबसे बड़ा शिवलिंग, नाम है बड़ा शिवाला

संबंधित समाचार