लखनऊ: ठाकुरगंज थाना प्रभारी लाइन हाजिर, अपर पुलिस महानिर्देशक ने की कार्रवाई
लखनऊ। पार्षद चंद्र बहादुर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के चलते ठाकुरगंज थाना प्रभारी को अपर पुलिस महानिर्देशक ने लाइन हाजिर करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया गया। पार्षद के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने पर पार्षदों ने विरोध जातते हुए इसकी शिकायत डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और गृह सचिव से की थी। जिसके बाद अपर पुलिस महानिर्देशक की तरफ से यह कार्रवाई की गई है।
जानें पूरा मामला....
बता दें कि बीते दिनों राधाग्राम कालोनी निवासी सुरेश (42) की जान नाले में गिरने की वहज से चली गयी ती। मृतक की पत्नी रेनू ने बताया कि नाले का पत्थर टूटा होने की जानकारी उन्होंने मल्लाही टोला पार्षद चंद्र बहादुर सिंह को दी थी। इसके बाद भी पार्षद ने कुछ नहीं कराया।
वहीं, नगर निगम ने अपनी गलतियों को छिपाते हुए कार्यदायी संस्था पर आरोप मढ़ दिया। मामले में रविवार को ठाकुरगंज पुलिस ने मृतका की पत्नी रेनू की तहरीर पर स्थानीय पार्षद के खिलाफ और नगर निगम की तहरीर पर कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
