Kashi Vishwanath: सावन में बाबा विश्वनाथ के पंच स्वरूपों का दर्शन करेंगे श्रद्धालु, पूर्णिमा के दिन होगा झूला श्रृंगार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। सावन माह में श्री काशी विश्वनाथ धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा के पंच स्वरूपों का दर्शन होगा। सावन के पहले सोमवार को बाबा की चल प्रतिमा का शिव रूप में श्रृंगार किया गया। बाबा विश्वनाथ के पूरे दरबार को मनमोहक फूलों से सजाया गया था। इस वर्ष सावन के चार सोमवारों और पूर्णिमा के दिन बाबा विश्वनाथ का उनके विभिन्न स्वरूपों में श्रृंगार किया जाएगा।

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर न्यास के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्व भूषण मिश्र ने मंगलवार को बताया कि इस वर्ष सावन के चारों सोमवार और पूर्णिमा के अवसर पर बाबा का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। पहले सोमवार को बाबा की चल प्रतिमा का दर्शन भक्तों ने किया। 

21 जुलाई को दूसरे सोमवार को गौरी शंकर की रजत प्रतिमा का श्रृंगार होगा। 28 जुलाई को तीसरे सोमवार को बाबा के अर्धनारीश्वर स्वरूप का दर्शन श्रद्धालुओं को होगा। 4 अगस्त को बाबा का रुद्राक्ष श्रृंगार होगा और पंचबदन प्रतिमा दर्शन के लिए रखी जाएगी। 9 अगस्त को पूर्णिमा के दिन बाबा का झूला श्रृंगार होगा।

काशीपुराधिपति के दरबार में आने वाले भक्तों पर प्रत्येक सोमवार को पुष्प वर्षा की जाएगी। सावन माह के प्रत्येक सोमवार को गोदौलिया से मैदागिन तक नो व्हीकल जोन रहेगा। वृद्ध और दिव्यांगजनों के लिए निःशुल्क ई-रिक्शा व गोल्फ कार्ट का संचालन किया जा रहा है।

संबंधित समाचार