फर्रुखाबाद में पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने फंदा लगाकर दी जान, दो पुलिसकर्मी लाइन हाजिर

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के आदर्श थाना मऊ दरवाजा क्षेत्र में पुलिस की कथित पिटाई और रिश्वत लेने से आहत युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के नगला छेदा गुतासी निवासी दिलीप कुमार का अपनी पत्नी नीरज के साथ विवाद हो गया था, जिसकी शिकायत नीरज ने पुलिस से की। 

इस मामले को लेकर पुलिस ने दिलीप कुमार को पुलिस चौकी बुलाया तो वह अपने पिता राम रहीश के साथ पुलिस चौकी समझौते के लिए पहुंचा। रामरहीश का आरोप है कि सिपाही यशवंत यादव ने उनसे 50 हजार रुपये रिश्वत की मांग की, फिर सिपाही महेश उपाध्याय उसके पुत्र को अंदर ले गए और पिटाई की। बाद में 40 हजार रुपये लेकर समझौता कराया गया। 

उन्होंने कहा कि इस घटना से आहत होकर दिलीप कुमार ने सोमवार- मंगलवार की रात्रि में किसी समय फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने उसे आज सुबह फंदे पर लटका पाया।  मृतक ने सुसाइड नोट में अपने ससुर बनवारी, साला राजू तथा आलू पुर निवासी रजनेश राजपूत तथा हथियापुर पुलिस चौकी के सिपाही यशवंत यादव तथा महेश उपाध्याय को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने तत्काल प्रभाव से दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संबंधित समाचार