Delhi University Admission 2025-26: SRCC कॉलेज बना स्टूडेंट्स की पहली पसंद, इस कोर्स में हुए सबसे ज्यादा एडमिशन

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के स्नातक प्रवेश सत्र 2025-26 में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एसआरसीसी) छात्रों की शीर्ष पसंद बना हुआ है, जबकि बी.कॉम (ऑनर्स) सबसे अधिक मांग वाला पाठ्यक्रम रहा। डीयू के ताजा आंकड़ों के अनुसार, कुल 3,05,357 छात्रों ने सीएसएएस पोर्टल पर पंजीकरण कराया, जिनमें से 2,39,890 ने 69 कॉलेजों और विभागों में उपलब्ध 71,642 सीटों के लिए 1,549 पाठ्यक्रम-कॉलेज संयोजनों में से 1,414 के लिए 1.68 करोड़ (1,68,36,462) प्राथमिकताएं दर्ज कीं।

लैंगिक विवरण के अनुसार, 53.06% (1,27,284) आवेदन छात्राओं से, 46.93% (1,12,603) छात्रों से, और तीन आवेदन ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों से प्राप्त हुए। अनाथ कोटे के तहत 512 और एकल बालिका कोटे के तहत 7,243 छात्राओं ने आवेदन किया। एक उम्मीदवार ने अधिकतम 1,414 प्राथमिकताएं जमा कीं, जबकि औसत प्राथमिकता 83 रही।

सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में बी.कॉम (ऑनर्स), बी.कॉम, बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी, बीए (ऑनर्स) राजनीति विज्ञान, और बीए (ऑनर्स) इतिहास शामिल हैं। कॉलेजों में एसआरसीसी को 38,795 पहली प्राथमिकताएं मिलीं, इसके बाद हिंदू कॉलेज (31,901), हंसराज कॉलेज (15,902), सेंट स्टीफन कॉलेज (12,413), और मिरांडा हाउस (11,403) का स्थान रहा।

विषयों के चयन के आधार पर, 58.89% छात्रों ने मानविकी, 20.89% ने वाणिज्य, और 20.22% ने विज्ञान आधारित पाठ्यक्रम चुने। बीए में शीर्ष तीन संयोजन बीए (इतिहास और राजनीति विज्ञान), बीए (अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान), और बीए (अंग्रेजी और अर्थशास्त्र) रहे।

डीयू ने 14 जुलाई तक जमा प्राथमिकताओं के आधार पर 'अनुमानित रैंक' मंगलवार शाम 5 बजे छात्रों के डैशबोर्ड पर जारी की गई। छात्र 16 जुलाई रात 11:59 बजे तक अपनी प्राथमिकताओं में बदलाव कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेः Fauja Singh hit-and-run case: कार से टक्कर मारने वाला संदिग्ध NRI गिरफ्तार, गांव में छिपा था आरोपी

संबंधित समाचार