Bareilly: आयुष्मान लाभार्थी से अल हिंद अस्पताल ने वसूले 53 हजार...अब होगी वसूली
बरेली, अमृत विचार। शासन की ओर से आयुष्मान भारत योजना के हर लाभार्थी को बेहतर इलाज देने का आदेश है, लेकिन शहर के अल हिंद अस्पताल में लाभार्थी से इलाज के एवज में 53 हजार की मोटी रकम वसूल कर लिए और इलाज भी ढंग से नहीं किया गया। इस पर मरीज ने सीएमओ कार्यालय में शिकायत की। जांच में शिकायत पुष्ट पाई गई है। अब विभाग ने संबंधित अस्पताल से मरीज के इलाज में वसूल की रकम वापस करने के आदेश देने समेत अन्य कार्रवाई की तैयारी की है।
परिजन लगाते रहे गुहार, नहीं चढ़ाया पोर्टल पर नाम
भुता के भगवंतपुर निवासी शमशुल हसन बीते 8 जून को अलहिंद अस्पताल में भर्ती हुए। यहां 18 जून को अस्पताल की ओर से उन्हें डिस्चार्ज किया गया। आरोप है कि परिजनों ने भर्ती होने के दौरान ही प्रबंधन को बताया कि वह आयुष्मान योजना का लाभार्थी है। अस्पताल प्रबंधन ने उससे 53 हजार रुपये नकद वसूल लिए। वहीं एक हफ्ते तक इलाज करने के बाद 12 जून को उसका नाम आयुष्मान पोर्टल पर दर्ज किया, लेकिन तब तक पूरी रकम वसूल कर ली गई थी। मरीज ने नकद रुपये वसूलने, गलत इलाज करने समेत कई आरोप लगाते हुए सीएमओ कार्यालय में शिकायत की थी। अस्पताल के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए कमेटी बनाई गई।
जांच में सामने आए ये तथ्य
सीएमओ की ओर से जांच के लिए बोर्ड गठित किया गया था। इसमें एसीएमओ डॉ. राकेश के नेतृत्व में टीम के सदस्यों ने हर बिंदु पर जांच की। जांच में मरीज द्वारा लगाए गए आरोप पुष्ट पाए गए हैं। जांच टीम ने अल हिंद अस्पताल के डॉ. मतीन के बयान दर्ज किए। वहीं मरीज का आयुष्मान भर्ती होने के दौरान ही पार्टल पर अपलोड करने का नियम है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने नियम की अनदेखी कर 12 जून को पोर्टल पर अपलोड किया। वहीं मरीज के परिजनों ने जांच टीम को एक रि्कॉर्डिंग दी, जिसमें घर वाले पोर्टल पर कार्ड लगाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं। वहीं स्टाफ तर्क दे रहा है कि आयुष्मान से इलाज नहीं हो पाएगा। इलाज कराना है तो नकद भुगतान करना होगा। हैरत की बात तो ये है कि अलहिंद अस्पताल का पंजीकरण 31 मार्च को एक्सपायर हो गया था। प्रबंधन ने नवीनीकरण 27 जून को कराया। इस तरह 1 अप्रैल से 26 जून तक बिना पंजीकरण के ही मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान कई आयुष्मान मरीजों का इलाज किया और क्लेम के भुगतान के लिए दावा भी किया।
सीएमओ डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि आयुष्मान योजना के लाभार्थियों के इलाज में किसी भी प्रकार की लापरवाही अक्षम्य है। अल हिंद अस्पताल में पात्र मरीज से इलाज में रुपये वसूलने समेत अन्य आरोप सिद्ध पाए गए हैं। इसके चलते नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
