सलमान खान ने बेचीं अपनी प्रॉपर्टी, मुंबई के इस पॉश इलाके का सबसे आलिशान अपार्टमेंट में से एक 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। हिंदी फिल्म जगत के अभिनेता और निर्माता सलमान खान ने मुंबई महानगर के बांद्रा पश्चिम इलाके में एक बहुमंजिले आवासीय टावर में अपना एक अपार्टमेंट और पार्किंग की कुछ जगह 5.35 करोड़ रुपये में बेची है। आनलाइन रियल एस्टेट बाजार मंच स्क्वायरयार्ड.कॉम ने महाराष्ट्र सरकार के पंजीकरण महानिरीक्षक (आईजीआर) की वेबसाइट के आंकड़ों की समीक्षा के आधार पर बुधवार को बताया कि इस सम्पत्ति की बिक्री इसी माह पंजीकृत करायी गयी।

बाजार मंच फर्म ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, अभिनेता सलमान खान ने मुंबई के बांद्रा पश्चिम में 5.35 करोड़ रुपये में एक अपार्टमेंट बेचा। इसका लेनदेन जुलाई 2025 में पंजीकृत किया गया।’ दस्तावेजों के अनुसार यह अपार्टमेंट शिव अस्थान हाइट्स में स्थित है। 

इसका निर्मित क्षेत्रफल 122.45 वर्ग मीटर ( करीब 1,318 वर्ग फुट) है। इसमें तीन कार पार्किंग का सौदा भी शामिल हैं। विज्ञप्ति के अनुसार इस सौदे से राज्य सरकार को राजस्व के रूप में 32.01 लाख रुपये के स्टांप शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क प्राप्त हुआ। सलमान खान 1990 के दशक से हिंदी फिल्मों में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : तैयार हो जाईये बॉलवुड के इन दो एक्टर्स की जबरदस्त टक्कर के लिए, संजय लीला भंसाली की फिल्म में दिखाएंगे एक्टिंग का दमखम

संबंधित समाचार