चारबाग स्टेशन पर शुरू हुई जन सुविधा केंद्र व्यवस्था, टैक्सी बुकिंग ,होटल/रिटायरिंग रूम जैसी सुविधाओं से होगा लैस

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार, लखनऊ: उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल ने यात्रियों की सुविधाको और बेहतर बनाने के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर जन सुविधा केंद्र शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से यात्रियों को कई प्रकार की सेवाएं नाममात्र शुल्क या निशुल्क दी जाएंगी। यह जानकारी देते हुए उत्तर रेलवे के सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि इस जन सुविधा केंद्र को एक अधिकृत सेवा प्रदाता के माध्यम से संचालित किया जाएगा। 

इस केंद्र पर मिलने वाली प्रमुख सेवाएं व्हील चेयर सुविधा- यात्रियों को शुल्क के आधार पर व्हील चेयर उपलब्ध कराई जाएगी। हवाईअड्डा शैली की लगेज ट्रॉली- स्टेशन और प्लेटफॉर्मों पर यात्री शुल्क पर ट्रॉली सेवा का लाभ ले सकेंगे। टैक्सी सेवा-भारतीय रेलवे के किसी भी स्टेशन के लिए टैक्सी बुकिंग ,होटल/रिटायरिंग रूम बुकिंग- किसी भी  स्थान पर होटल या रेलवे रिटायरिंग रूम की बुकिंग सुविधा सहित पर्यटन सूचना सेवा- यात्रियों को मुफ्त में पर्यटन से जुड़ी जानकारी प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़े :  अजीत सिंह हत्याकांड में गवाह ने दर्ज कराए कोर्ट में बयान: पूर्व सांसद धनंजय ने रची हत्या की साजिश, शूटर्स को पहचाना

संबंधित समाचार