बाराबंकी : टेली-मानस हेल्पलाइन से मिलेगी मानसिक स्वास्थ्य सेवा
टोल फ्री नंबर पर 20 भाषाओं में विशेषज्ञों से परामर्श
बाराबंकी, अमृत विचार : मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए टेली-मानस राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव के निर्देश पर सभी स्वास्थ्य इकाइयों में टेली-मानस टोल फ्री नंबर 14416 या 1800-891-4416 का प्रचार किया जाएगा।
भारत सरकार की यह निःशुल्क मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन सेवा 20 भाषाओं में 24 घंटे उपलब्ध है। लोग फोन या मोबाइल एप के माध्यम से प्रशिक्षित मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञों से परामर्श ले सकते हैं। सीएमओ डॉ. अवधेश कुमार यादव ने बताया कि जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पोस्टर लगाए जाएंगे। मेडिकल कॉलेज, स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी में भी इसका प्रचार होगा।
ग्राम पंचायत भवन और सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और स्टिकर लगाए जाएंगे। टेली मानस ऐप में स्व-मूल्यांकन उपकरण और तनाव प्रबंधन सामग्री उपलब्ध है। इसमें मनोवैज्ञानिक वीडियो भी शामिल हैं। बच्चों, किशोरों, महिलाओं और बुजुर्गों के लिए विशेष मानसिक स्वास्थ्य जानकारी डिजिटल रूप में दी गई है। चिकित्सकों, आशा कार्यकर्ताओं और स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों को भी इस सेवा की जानकारी दी जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी विभागों से इस जनहित अभियान में सहयोग की अपील की है।
यह भी पढ़ें:- अमेठी : अगवा कर बाग ले गए, मारपीट कर किया कुकर्म, वीडियो बनाकर धमकाया
