बाराबंकी : 457 सिपाही रेगुलर ट्रेनिंग कोर्स के लिए रवाना
बाराबंकी, अमृत विचार : जेटीसी पूर्ण कर रेगुलर ट्रेनिंग कोर्स के लिए रवाना हुए सिपाहियों को पुलिस अधीक्षक ने दिशा-निर्देश देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। रविवार को रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड परिसर से रिक्रूट सिपाहियों को आरटीसी के लिए रवाना किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने इनसे संवाद कर उन्हें प्रशिक्षण के आगामी चरण के लिए शुभकामनाएं दी। एसपी ने सम्बोधित करते हुए बताया कि प्रशिक्षण का यह चरण उन्हे एक जिम्मेदार पुलिसकर्मी के रूप में तैयार करेगा। बताया कि वह प्रशिक्षण के प्रत्येक बिंदु को गंभीरता से ग्रहण करें, अनुशासन, समयबद्धता का पालन करें और शारीरिक व मानसिक दक्षता हेतु निरन्तर अभ्यासरत रहें।
पुलिस अधीक्षक ने आरक्षियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के पश्चात वे जनसेवा के क्षेत्र में अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करें। 457 रिक्रूट आरक्षियों को 10वीं वाहिनी पीएसी बाराबंकी, 48 रिक्रूट आरक्षियों को रिजर्व पुलिस लाइन अम्बेडकर नगर, 200 महिला रिक्रूट आरक्षियों को पुलिस लाइन सीतापुर वाहनों के माध्यम से भेजा गया एवं 298 रिक्रूट सिपाही रिजर्व पुलिस लाइन बाराबंकी में रेगुलर कोर्स प्राप्त करेंगे।
यह भी पढ़ें:- बाराबंकी में बीमारी से मुक्ति के बहाने धर्म परिवर्तन का प्रयास : तमाम लोग हिरासत में, पुलिस की जांच जारी
