कराटे में यूपी की टीम फिर बनी ओवरऑल चैंपियन, 40 स्वर्ण, 52 रजत, 26 कांस्य के साथ जीते 118 पदक

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

32 पदक के साथ बंगाल दूसरे और 14 पदक के साथ पंजाब की टीम रही तीसरे स्थान पर

लखनऊ, अमृत विचार: द्वितीय डब्लूएमएसकेएफ ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम 40 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन बनी। पश्चिम बंगाल की टीम दूसरे और पंजाब की तीसरे स्थान पर रही। वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन इंडिया की देखरेख में वर्ल्ड मॉडर्न शोतोकान कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश ने चौक स्टेडियम के लालजी टंडन बहुउद्देश्यीय हाल में प्रतियोगिता का आयोजन किया। चैंपियनशिप के दूसरे व अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के अंश लोधी ने बालक कैडेट कुमिते (60 किग्रा से कम), पिंटू यादव ने बालक कैडेट (45 किग्रा से कम), शुभ रावत ने बालक कैडेट (40 किग्रा से कम), शक्ति सिंह ने बालिका सब जूनियर कुमिते (8 साल, 35 किग्रा से कम) और काता में स्वर्ण पदक जीते।

मेजबान उत्तर प्रदेश ने 40 स्वर्ण, 52 रजत, 26 कांस्य सहित 118 पदक प्राप्त किए। पश्चिम बंगाल 22 स्वर्ण, 6 रजत, 4 कांस्य सहित 32 और पंजाब 8 स्वर्ण, 4 रजत, 2 कांस्य सहित 14 पदक जीते। समापन समारोह में मुख्य अतिथि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी लखनऊ के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ.कीर्ति विक्रम सिंह एवं विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार त्रिपाठी प्रदेश अध्यक्ष प्रबुद्ध प्रकोष्ठ एलजीपी राम विलास पासवान ने खिलाड़ियो को पुरस्कृत किया। अध्यक्षता शोतोकान कराटे फेडरेशन उत्तर प्रदेश के सचिव संतोष कुमार ने की। उत्तर प्रदेश स्वात एसोसिएशन के सचिव केबी पंत सहित समाजसेवी जितेंद्र सिंह व आदित्य त्रिवेदी भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़े : Manchester Test: टीम इंडिया को बड़ा झटका, आकाश और अर्शदीप के मैनचेस्टर टेस्ट खेलने पर संशय, जानें वजह

 

संबंधित समाचार