घटने लगा गंगा-यमुना का जलस्तर: लोगों ने ली राहत की सांस, खतरे के निशान से 84.734 मीटर बह रहीं दोनों नदिया

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में गंगा और यमुना का जल स्तर तेजी से घटने लगा है इससे लाखों लोगों ने राहत की सांस लिया है। पिछले 24 घण्टे में गंगा 51 सेमी तो यमुना 60 सेमी घटी है। इस प्रकार से गंगा का जलस्तर फाफामऊ में 82.90 मीटर, छतनाग में 81.90 मीटर और नैनी में यमुना नदी का जलस्तर 82.59 मीटर है जबकि प्रयागराज में दोनों नदियों के खतरे का निशान 84.734 मीटर है। दोनों नदियों के जलस्तर कम होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। 

उधर, बाढ़ प्रखंड का कहना है कि जलस्तर कम हुआ है लेकिन मध्य प्रदेश, राजस्थान और उप्र में हो रही बारिश से खतरा टला नहीं है। प्रशासन बाढ़ से प्रभावित लोगों के रहने की व्यवस्था राहत शिविरों में की है। प्रयागराज में 29 बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं जिसमें 200 से अधिक परिवार रह रहा है।

ये भी पढ़े : बिजली विभाग की लापरवाही से करेली में हादसा: करंट की चपेट में आकर पशु की मौत, बाल-बाल बचा युवक

संबंधित समाचार