फिरोजाबाद में शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, पुलिस ने की कार्रवाई की बात
फिरोजाबाद, अमृत विचार : जिले के थाना उत्तर क्षेत्र के तहत कोटला चुंगी चौराहा पर रविवार रात कावड़ यात्रा मार्ग पर शरारती तत्वों द्वारा जानवरों के अवशेष फेंक कर माहौल को बिगाड़ने का प्रयास किया गया। घटना से आक्रोशित कावड़ यात्रियों और हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने समझा बूझकर सुरक्षा का आश्वासन देकर माहौल को शांत किया गया।
क्या है मामला?
पुलिस के अनुसार, कोटला चुंगी चौराहे पर उस समय अफरा तफ़री मच गई जब चौराहे के ऊपर ओवर ब्रिज से एक पॉलिथीन के पैकेट में जानवरों के अवशेष मांस हड्डी आदि भरा हुआ नीचे कावड़ मार्ग पर आकर गिरा। गनीमत यह रही कि किसी भी कांवड़ यात्री के ऊपर नहीं गिर पाया।
कार्रवाई की मांग
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर हिंदूवादी संगठन के नेता कार्यकर्ता भी पहुंच गए। उन्होंने शरारती तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष राजीव शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की और कावड़ यात्रा मार्ग की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की।
पुलिस की कार्रवाई
एसपी सिटी ने बताया कि शरारती तत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि नगर के शांत माहौल को बिगाड़ने नहीं दिया जाएगा। घटनाक्रम की जांच के लिए पुलिस की टीम गठित कर दी गई है जो शरारती तत्वों को चिन्हित कर उन्हें गिरफ्तार कर कार्रवाई करेगी।
यह भी पढ़ें:- Sawan 2025 : रुद्राष्टाध्यायी का पाठ करने से मिलते हैं ये लाभ, कर्ज मुक्ति के लिए लाल त्रिकोण का करें उपाय
