Lucknow News: साइबर जालसाजों ने एसपी मानवाधिकार व कैप्टन की पत्नी समेत पांच से ठगे 8.75 लाख, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

गुडंबा, गोमतीनगर, तालकटोरा और पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ, अमृत विचार। साइबर जालसाजों ने एसपी मानवाधिकार, इंजीनियर व कैप्टन की पत्नी समेत छह लोगों के से 8.75 लाख रुपये ठग लिये। पीड़ितों ने गुडंबा, गोमतीनगर, तालकटोरा और पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

वृंदावन कालोनी निवासी मो. तारिक एसपी मानवाधिकार के पद पर पुलिस मुख्यालय सिग्नेचर बिल्डिंग में तैनात है। मो. तारिक के मुताबिक 12 जुलाई की शाम को उनके मोबाइल में एक मैसेज आया। जिसमें एसबीआई बैंक रिवार्ड प्वाइंट ऑफर मैसेज के साथ लिंक था। रात आठ बजे देखा तो 14453 रिवार्ड प्वाइंट हासिल करने के लिए नेट बैंकिंग लॉगिन कर यूजर आईडी, पासवर्ड रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल दिया।

इस बीच खाते से 46459 रुपये कट गये। तत्काल 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है। वहीं, पीजीआई के गोपालनगर तेलीबाग निवासी अपर्णा गुप्ता को पार्ट टाइम नौकरी के नाम पर काम कराया गया। टास्क पूरा करने का दबाव बनाया गया। साथ ही 20 हजार रुपये जमा करने को कहा गया। कुछ देर बाद टास्क गलत करने के कारण 50 हजार रुपये पेनाल्टी देने को कहा। धीरे-धीरे कर आरोपियों ने अपर्णा से कुल 1,58,000 रुपये ठग लिये।

पेशे से इंजीनियर पंकज शर्मा गुडंबा के शिवपुरी कल्याणपुर में रहते हैं। पंकज के मुताबिक उनके खाते से ट्रेडिंग के लिए निवेश करने पर मोटा मुनाफा देने का लालच देकर 6 से 8 अप्रैल 2024 के बीच 2,28,270 रुपये खाते में जमा कराये गये। रुपये जमा होने के बाद मुनाफा तो दूर मूलधन भी आरोपियों ने वापस नहीं किया।

उधर, गोमतीनगर के क्राउन ब्लाक, एल्डिको ग्रीन्स अपार्टमेंट्स निवासी कैप्टन सुधीर कुमार की पत्नी रश्मि श्रीवास्तव के खाते से जालसाजों ने 18 जुलाई को महज पांच मिनट में चार बार ट्रांजेक्शन कर 1,99,996 रुपये निकाल लिये। पीड़िता ने गोमतीनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। तालकटोरा के राजाजीपुरम निवासी मो. शबान के एसबीआई खाते से जालसाजों ने 7 जून को 50 हजार रुपये निकाल लिये।

मदेयगंज खदरा निवासी संतोष कुमार जायसवाल यशी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर हैं। उनके खाते से जालसाजों ने 1 जून की सुबह 5 बजे 1,93,100 रुपये निकाल लिये गये। जानकारी की तो पता चला कि यह रकम इंडियन ओवरसीज बैंक यमुना बिहार नई दिल्ली के खाते में गया है। पीड़ित की तहरीर पर मदेयगंज पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

संबंधित समाचार