हरदोई में घास काटने गए युवक का मिला शव: 7 दिनों से था लापता, घर से घास काटने के लिए निकला था
हरदोई। घास काटने के लिए घर से निकला युवक गायब हो गया। उसकी तलाश की जा रही थी। 7वें दिन उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई और सोमवार को 10 वें उसकी खोपड़ी फांसी पर लटकी देखी गई। जानवर उसके नीचे का हिस्सा नोंच चुके थे। इसका पता होने पर वहां पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने इधर-उधर पड़ी उसकी हड्डियों को बटोर कर इकट्ठा किया।
मामला बिलग्राम कोतवाली का है,उसी कोतवाली के सरगना मजरा दुर्गागंज निवासी गिरेंद्र पुत्र रामदयाल अपने चार भाइयो में छोटा था। बड़े भाई रमेश ने बताया कि वह 12 जुलाई शनिवार को खुरपा ले कर घास काटने के लिए घर से निकला और उसी के बाद से गायब हो गया। उसकी काफी तलाव की गई,उसके बाद रमेश ने 18 जुलाई को तहरीर देते हुए बिलग्राम कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
सोमवार की शाम 10 वें दिन पता चला कि गांव के बाहर भोला के बाग के बगल में एक पेड़ में गमछे से बंधी खोपड़ी लटक रही है। वहां पहुंची भीड़ ने देखा कि नीचे का हिस्सा पूरी तरह से गायब हो चुका था। रमेश ने बताया कि उसने कपड़ो से शव की शिनाख्त की। पता होते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम वहां पहुंच गई। उसने इधर-उधर पड़ी हड्डियों को बटोर का इकट्ठा किया,पुलिस की माने तो खोपड़ी के अलावा हाथ,पैर और कमर की एक-एक हड्डी मिली थी,बाकी सबकुछ गायब था,कहा जा रहा है कि शव उन्ही दिनों का था,जिसे जानवरों ने नोंच डाला। फोरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच करने में जुटी है।
ये भी पढ़े : आपस में टकराईं कावड़ियों की बाइक: हादसे में 1 की मौत, 3 ज़ख्मी, मेंहदीघाट मोड़ पर हुआ हादसा
