आपस में टकराईं कावड़ियों की बाइक: हादसे में 1 की मौत, 3 ज़ख्मी, मेंहदीघाट मोड़ पर हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हरदोई। कावड़ लेने मेंहदीघाट जा रहे कावड़ियों की बाइक आमने-सामने टकरा गई, जिससे एक कावड़िये की मौत हो गई और तीन ज़ख्मी हो गए।रविवार की देर मेंहदीघाट के रास्ते जरेरा मोड़ पर हादसा होना बताया गया है, हालांकि मौत का शिकार हुए कावड़िए के घर वाले हादसा मानने से इंकार कर रहें है। उनका कहना है कि ज़रूर कोई अनहोनी हुई होगी।

बताया गया है कि कोतवाली शहर के मेंढू निवासी शत्रुध्न सिंह यादव के दो बेटों में 22 वर्षीय रामजी सबसे छोटा था। वह लखनऊ में प्राइवेट नौकरी करता था। उससे बड़ा श्यामजी है। पिता ने बताया कि रविवार की देर रात रामजी ट्रैक्टर-ट्राली से कांवर लेने के लिए मेंहदीघाट के लिए रवाना हुआ था। वह बिलग्राम पहुंचा वहां बाइक से कांवर लेने जा रहे गांव के प्रताप, अशोक व मनीष ने उसे ट्रैक्टर-ट्राली से उतार कर अपने साथ बाइक पर कर लिया। 

देर रात माधौगंज पुलिस ने जरेरा मोड़ पर हादसा होने और उसमें रामजी की मौत व तीन और लोगों के ज़ख्मी होने की सूचना दी। रामजी के पिता को कांवरियों की बाइक टकराने से हादसा होना बताया गया। पिता शत्रुध्न सिंह यादव का कहना है कि मनीष सीएचसी बिलग्राम में मिला,जबकि प्रताप बिलग्राम कोतवाली में बैठा हुआ था। शत्रुध्न सिंह यादव का कहना है कि हादसे वाली बात उनके गले नहीं उतर रही है,रामजी के साथ ज़रूर कोई अनहोनी हुई होगी। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है,उसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़े :  सावन के दूसरे सोमवार की तैयारियां जोरों पर, योगी की झांकी ने लोगों को किया आकर्षित

 

संबंधित समाचार