सेना के बेड़े में शामिल हुए AH-64E अपाचे, बोइंग ने 3 हेलिकॉप्टर भारतीय सेना को सौंपा

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। अमेरिकी एयरोस्पेस दिग्गज ‘बोइंग’ ने मंगलवार को भारतीय सेना को तीन अपाचे लड़ाकू हेलीकॉप्टर सौंपे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कंपनी ने भारतीय सेना को छह हेलीकॉप्टर की आपूर्ति के अनुबंध के तहत एएच-64ई अपाचे हेलीकॉप्टर सौंपे। एएच-64 अपाचे दुनिया के सबसे उन्नत बहुउद्देशीय लड़ाकू हेलीकॉप्टरों में से एक है और इसे अमेरिकी सेना उड़ाती है। 

सेना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘‘ये अत्याधुनिक हेलीकॉप्टर भारतीय सेना की परिचालन क्षमताओं को काफी मजबूत करेंगे।’’ बोइंग ने 2020 में भारतीय वायुसेना को 22 ई-मॉडल अपाचे की आपूर्ति पूरी की और भारतीय सेना के लिए छह एएच-64ई की आपूर्ति के लिए एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। भारतीय सेना के अपाचे की आपूर्ति 2024 में शुरू होने वाली थी। 

वायुसेना ने सितंबर 2015 में 22 अपाचे हेलीकॉप्टर के लिए अमेरिकी सरकार और बोइंग लिमिटेड के साथ अरबों डॉलर के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे। इसके अलावा रक्षा मंत्रालय ने 2017 में सेना के लिए 4,168 करोड़ रुपये की लागत से बोइंग से हथियार प्रणालियों के साथ छह अपाचे हेलीकॉप्टर की खरीद को मंजूरी दी थी।

ये भी पढ़े : 'धनखड़ का इस्तीफा गंभीर सवाल खड़े करता', कांग्रेस का दावा-1 से शाम साढ़े 4 बजे के बीच कुछ गंभीर हुआ

संबंधित समाचार