बाराबंकी में RO-ARO परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, DM ने बैठक कर ली जानकारी
बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 के लिए बाराबंकी में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट परिसर में बैठक कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
परीक्षा 27 जुलाई को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक जिले के 23 केंद्रों पर होगी। परीक्षार्थियों को सुबह 8:45 बजे तक ही केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके बाद किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा को नकलविहीन बनाने के लिए कई कड़े इंतजाम किए गए हैं। हर केंद्र पर डबल लेयर फ्रिस्किंग होगी। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।
एआई तकनीक, सीसीटीवी लाइव फीड और फेस रिकग्निशन से निगरानी की जाएगी। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल भी बनाई गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ओपी त्रिपाठी ने बताया कि सभी केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक और स्टाफ को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं।
सभी कर्मचारियों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। परीक्षा कक्षों में दीवार घड़ी लगाई जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल और मेडिकल सहायता की भी व्यवस्था की गई है। बैठक में अपर जिलाधिकारी इन्द्रसेन, अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़े : Real time information से बच्चों की पढ़ाई होगी बेहतर, निपुण एप को किया अपग्रेड
