निवेश के बदले फ्लैट के नाम पर 24 लाख की धोखाधड़ी

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : फ्लैट टावर बनाने के लिए रेरा की अनुमति चाहिए थी और अनुमति के लिए रुपए। फ्लैट बनाने वाले एक व्यक्ति ने रेरा अनुमति के लिए 24 लाख रुपए लिए और बदले में प्लॉट देने का झांसा दिया। लेनदेन को एक साल गुजर गए, लेकिन न तो पीड़ित को प्लॉट मिला और न ही दिए रुपए। मामले में मंडलायुक्त से गुहार के बाद अब कोतवाली पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

दुर्गापुरी रामनगर निवासी किशोर सिंह पुत्र मोहन सिंह ने मंडलायुक्त को दी शिकायत में आरोप लगाया कि हल्द्वानी में क्वींस स्कूल के पीछे रहने वाले प्रकाश चन्द्र जोशी ने उसे बताया था कि क्वींस स्कूल के पीछे उसका एक पुराना बैंक्वेट हॉल है। कहा कि वो बैंक्वैट हॉल को तोड़कर 7 फ्लोर के 8 टावर में 56 फ्लैट बना रहा है। किशोर को यहां एक फ्लैट चाहिए था। उन्होंने प्रकाश से संपर्क किया तो उसने बताया कि वह बनने पर फ्लैट दे देगा, लेकिन अभी वो रेरा की फीस इकट्ठा कर रहा है और जो भी ये फीस देगा वह उसे 1800 स्क्वायर फीट का फ्लैट दे देगा, जिसकी कीमत 90 लाख रुपए है।

इस पर किशोर ने प्रकाश को 24 लाख रुपए दे दिए। किशोर को जब उक्त जगह पर निर्माण होता नहीं मिला तो उन्होंने प्रकाश से रुपए लौटाने की बात कही। प्रकाश पिछले एक साल से रुपये लौटाने का आश्वासन दे रहा है और अब प्रकाश ने फोन उठाना बंद कर दिया। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।