वाराणसी: 7 महीने बाद खुला सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का कपाट, पूजा-अर्चना शुरू
वाराणसी। वाराणसी के मदनपुरा क्षेत्र में स्थित सिद्धेश्वर महादेव मंदिर का ताला सात महीने बाद सावन के पवित्र माह में गुरुवार शाम विश्व हिंदू परिषद (विहिप) द्वारा खोल दिया गया। मंदिर की साफ-सफाई के बाद शुक्रवार सुबह से वहां पूजा-अर्चना शुरू हो गई।
विश्व हिंदू परिषद, काशी प्रांत (महानगर) के अध्यक्ष राजेश मिश्रा ने बताया कि दशकों से बंद पड़े इस महादेव मंदिर को जिला प्रशासन और नगर निगम ने जनवरी 2025 में खुलवाया था। इसके बाद मंदिर की चाबी विश्व हिंदू परिषद को सौंप दी गई थी।
राजेश मिश्रा मिश्रा ने बताया कि कुछ कारणों से मंदिर में कई महीनों तक पूजा-अर्चना नहीं हो सकी थी। अब मंदिर के गर्भगृह की सफाई कर दी गई है और बाबा का श्रृंगार भी किया गया है। सावन माह में श्रद्धालु दर्शन पूजन को आए, इसकी व्यवस्था की जा रही है।
