WAR 2 Trailer: दमदार एक्शन के साथ वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज, ऋतिक और NTR के इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने पर हुई लॉन्च

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी आदित्य चोपड़ा निर्मित फिल्म 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन, एनटीआर जूनियर और कियारा आडवाणी की मुख्य भूमिका है।

इस साल ऋतिक रोशन और एनटीआर, दोनों ही अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर रहे हैं। वॉर 2 का ट्रेलर आज खासतौर पर लॉन्च किया गया है, जिससे भारतीय सिनेमा के दो दिग्गज सितारों ऋतिक रोशन और एनटीआर की 25 साल की विरासत का जश्न मनाया जा सके। 

‘वॉर 2’ के ट्रेलर की शुरूआत में गूंजता हुआ एक डायलॉग सुनाई देता है, मैं अपनी पहचान, अपना नाम, अपना परिवार… सब त्याग कर एक छाया बनूंगा। वॉर 2 में मुकाबला है कबीर धालीवाल (ऋतिक रोशन) और वीरन रघुनाथ (जूनियर एनटीआर) के बीच और ट्रेलर साफ कर देता है कि दोनों के बीच जो टकराव होगा वह विस्फोटक होगा। ट्रेलर में कियारा आडवाणी की भी झलक है। फिल्म 'वॉर 2' 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े : Sayyara : फिल्म को दिए सपोर्ट के लिए मोहित सूरी ने निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी का किया शुक्रिया, कहा 'यह सुनना मेरे लिए बहुत खास'

 

संबंधित समाचार