Sayyara : फिल्म को दिए सपोर्ट के लिए मोहित सूरी ने निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी का किया शुक्रिया, कहा 'यह सुनना मेरे लिए बहुत खास'

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

 मुंबई। बॉलीवुड निर्देशक मोहित सूरी ने फिल्म सैयारा का समर्थन करने के लिये संदीप रेड्डी वांगा का शुक्रिया अदा किया है। मोहित सूरी के निर्देशन में बनी और वाईआरएफ के सीईओ अक्षय विधानी निर्मित सैयारा,18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी है। फिल्म सैयारा बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुयी है। मोहित सूरी ने फिल्म सैयारा को सपोर्ट करने के लिए निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी का शुक्रिया अदा किया है। 

मेहित का पोस्ट

मोहित सूरी ने इंस्टाग्राम पर संदीप वांगा रेड्डी की एक तस्वीर शेयर की। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'संदीप, सैयारा का खुलकर समर्थन करने और उसमें विश्वास दिखाने के लिए धन्यवाद। एक ऐसे फिल्ममेकर से यह सुनना मेरे लिए बहुत खास है, जिनके काम की मैं कद्र करता हूं।'

https://www.instagram.com/p/DMfPE2MP7Lg/?utm_source=ig_web_copy_link

मोहित सूरी ने लिखा, 'आपकी कहानियों की सच्चाई, निडरता और गहराई हमेशा मुझे प्रभावित करती है।  यह मुझे याद दिलाता है कि हम क्यों लोगों को प्रेरित करने और उनसे जुड़ने का काम करते हैं। आपके जैसे कहानीकारों के साथ इस सफर में होने के लिए मैं आभारी हूं। और बेहतरीन सिनेमा के लिए और हमेशा आपका प्रशंसक।'

निर्देशक संदीप वांगा ने फिल्म का किया था समर्थन 

Untitled design (1)

बता दें कि फिल्म को लेकर ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'सैयारा ' भारतीय बाजार में सात दिन में 172 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है।

ये भी पढ़े : रणवीर सिंह, श्रीलीला और बॉबी देओल की तिकड़ी पहली बार साथ आएगी नजर, जल्द रिवील होगा मेगा फिल्म का टाइटल

 

संबंधित समाचार