गाजियाबाद: मांसाहार का पैकेट ले जा रहे व्यक्ति को रोकने के आरोप में एक युवक गिरफ्तार, जानें पूरे मामला
गाजियाबाद। गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार में एक उपभोक्ता का मांसाहार का पार्सल ले जा रहे व्यक्ति को रोकने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार व्यक्ति ने खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताया है।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें स्कूटर पर सवार दो युवक सिद्धार्थ विहार में एक व्यक्ति को रोककर उसके पास मौजूद सामग्री के बारे में पूछताछ करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में, व्यक्ति अन्य वस्तुओं के साथ-साथ मांस का एक पैकेट दिखाता है, उसे रोकने वाला व्यक्ति खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बताकर सामान ले जा रहे व्यक्ति का नाम पूछता है।
वीडियो में दिख रहा है कि नाम बताए जाने के बाद व्यक्ति उससे सवाल करता है कि वह एक हिंदू होकर मांस क्यों पहुंचा रहा है? घटना 15 जुलाई को हुई थी। सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) रितेश त्रिपाठी ने बताया कि, "इस मामले में बुधवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई। हिंडन विहार के निवासी आरोपी मनोज वर्मा को गिरफ्तारी के बाद बृहस्पतिवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।" उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
