कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद प्रशासन ने हटाया कई हजार टन कूड़ा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला हरिद्वार में सफाई अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हरिद्वार। हरिद्वार में कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद कांवड़ियों द्वारा जगह-जगह पर प्लास्टिक की पन्नियां, जूते, चप्पल, कपड़े व अन्य सामग्री छोड़ी गई है जिससे पूरे शहर में कई हजार टन कूड़ा एकत्रित हो गया है जिसकी सफाई के लिए शनिवार से जिला प्रशासन ने वृहद अभियान चलाया है। प्रशासनिक अधिकारियों सभी विभागों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से आज पूरे जिले में स्वच्छता अभियान चलाया गया और कूड़ा उठाया गया विशेष कर घाटों की सफाई के लिए अनेक टीमों ने काम किया और घाटों को सफाई करने का अभियान प्रारंभ किया जो लगातार कई दिन चलेगा। 

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कांवड़ मेला शुरू होने से पहले ही प्रशासन ने सफाई अभियान चलाया था और कांवड़ मेले के दौरान और बाद में यह अभियान लगातार चल रहा है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पूरे हरिद्वार में सफाई अभियान आज शुरू किया गया जिसमें कई स्वयंसेवी संस्थाएं व्यापार मंडल व धार्मिक संस्थाएं तथा सरकारी विभाग भाग ले रहे हैं और यह अभियान लगातार कई दिनों तक चलेगा। 

उन्होंने बताया कि कांवरिया कई हजार तन कूड़ा छोड़कर गए हैं नगर निगम के सहयोग से आज सफाई अभियान पूरे जनपद में चल रहा है संपूर्ण मेला क्षेत्र को कई जोन व सेक्टर में बांट कर सफाई अभियान चलाया जा रहा है इसके अलावा अतिक्रमण भी हटाने का अभियान चलाया जा रहा है और लोगों से अपील की जा रही है विशेष कर दुकानदारों से आग्रह किया जा रहा है कि वह अपने दुकान के पास डस्टबिन रखें और कूड़े का प्रबंध करें। 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल का कहना है की कावड़ मेला समाप्त होने के बाद पूरे हरिद्वार क्षेत्र में आज लोगों के सहयोग से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद में यह अभियान चलाया जा रहा है और मुख्यमंत्री द्वारा लगातार इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। आज समस्त विभागों द्वारा स्वयंसेवी संस्थाओं के सहयोग से यह अभियान चलाया जा रहा है। 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है और यह लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि इसमें लोगों को भी जागरूक करना जरूरी है ताकि वह इस अभियान से जुड़े और कम से कम सप्ताह में एक दिन सुनिश्चित करके गंगा घाटों की सफाई करें। इसके लिए उन्होंने जनता से अपील की है कि वह अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इस सफाई अभियान को सफल बनाएं। 

ये भी पढ़े : कड़ी सुरक्षा के बीच पंचायत चुनावों के प्रथम चरण के मतदान की सभी तैयारी पूर्ण, 18 हजार से अधिक पुलिस और अन्य बलों के जवान तैनात