मुरादाबाद: मुठभेड़ में पंखिया गैंग के तीन बदमाश गिरफ्तार, एक घायल
मुरादाबाद, अमृत विचार। जिले में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कुख्यात पंखिया गैंग के तीन शातिर बदमाशों को सिविल लाइंस पुलिस ने शुक्रवार तड़के मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी है। जबकि दो अन्य को घेराबंदी कर दबोचा गया। गैंग के दो सदस्य मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश जारी है।
पुलिस लाइन में हुई प्रेसवार्ता में एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर के निगोही थाना क्षेत्र के बदमाशों का यह गिरोह मुरादाबाद, रामपुर समेत कई जिलों में अब तक 11 से अधिक लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। शुक्रवार तड़के लगभग 4 बजे पुलिस को सूचना मिली कि गैंग के सदस्य थाना सिविल लाइंस क्षेत्र के अगवानपुर में चोरी की फिराक में हैं। इस पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। मुठभेड़ के दौरान इशापुर निगोही शाहजहांपुर निवासी मंगल सिंह के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में दबोच लिया।
उसके दो साथी कृष्ण कुमार उर्फ अंडू व अशोक कुमार को मौके से भागते समय पकड़ लिया गया। जबकि इनके दो साथी सुरेश निवासी व गिरधान निवासी रमपुरा थाना पंसगंवा जनपद लखीमपुर खीरी फरार हो गए। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस, दो अवैध चाकू, एक एसबीआई बैंक का चेक व एक हजार रुपए की पुरानी करेंसी, एक बैग जिसमें चोरी और लूट में प्रयुक्त उपकरण, 60,300 नकद और सफेद-पीली धातु के आभूषण व बिना नंबर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
एसपी सिटी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना, थाना सिविल लाइंस, उपनिरीक्षक सुनील राठी (चौकी प्रभारी अगवानपुर), उपनिरीक्षक अनुज कुमार, मोहित शर्मा, हेड कांस्टेबल अंकुल कुमार, उदय प्रताप, अमित, सुशील मावी, कांस्टेबल टिंकू कुमार, कुलदीप कुमार, अकुश, राजेश कुमार।
