कारगिल विजय दिवस: पौड़ी पुलिस की वीर शहीदों को श्रद्धांजलि, रखा 2 मिनट का मौन   

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

पौड़ी गढ़वाल/देहरादून। कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ के अवसर पर कारगिल युद्ध में मातृभूमि की रक्षा में अपने प्राणों की सर्वोच्च आहुति देने वाले भारतीय सेना के वीर शहीदों को याद करते हुए शनिवार को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एजेंसी चौक स्थित अमर जवान स्तंभ पर श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुलिस की ओर से नमन किया गया। पुलिस अधीक्षक, पौड़ी, लोकेश्वर सिंह ने शहीदों को पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। 

इस दौरान, वीर जवानों के अदम्य साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति को स्मरण करते हुए पुलिस गारद द्वारा पारंपरिक सम्मान के साथ शहीदों को सलामी दी गई। उल्लेखनीय है कि कारगिल विजय दिवस हमें उन अमर बलिदानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने राष्ट्र की एकता, अखंडता और गौरव की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया।

ये भी पढ़े : कांवड़ मेला समाप्त होने के बाद प्रशासन ने हटाया कई हजार टन कूड़ा, मुख्यमंत्री के निर्देश पर चला हरिद्वार में सफाई अभियान

 

 

 

संबंधित समाचार