सहारनपुर में पुलिस की गोकशों के साथ मुठभेड़, गोली लगने के बाद चार गोकश गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश में सहारनपुर जनपद के देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव मानकी में पुलिस की शनिवार सुबह गोकशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो को गोली लगने के बाद और दो अन्य को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। घायल गोकशों की पहचान मोनू उर्फ शाहरुख पुत्र शकील व ताबिश पुत्र शमीम निवासी गांव मानकी के रूप में हुई।

गिरफ्तार किये गये अन्य दो गोकश शमीम पुत्र अय्यूब व वसीम पुत्र राशिद भी इसी गांव के है। घायल गोकशों को देवबंद सीएचसी में भर्ती कराया गया है। 

शनिवार की सुबह पुलिस को सूचना मिली थी, कि गांव मानकी में शमीम पुत्र अय्यूब के घेर में गोकशी की जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंची, तो गोकशी कर रहे मोनू उर्फ शाहरूख व ताबिश गांव मिरगपुर की ओर भागने लगे। पीछा करने पर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी।

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें पैर में गोली लगने से दोनों घायल हो गए। इनके पास से दो तमंचे, तीन कारतूस, दो कारतूस खोखे बरामद हुए है। अन्य गिरफ्तार दो आरोपियों से एक जिंदा गोवंश, कटा हुआ मांस, खाल व गोकशी करने के उपकरण मिले है। 

ये भी पढ़े : मेरठ में हिंदू संगठनों का विरोध : पुजारी बनकर मंदिर में बैठा था कासिम, हनुमान चालीसा का पाठ

 

संबंधित समाचार