Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani: रणवीर-आलिया की हिट जोड़ी को हुए दो साल पूरा,  करण जौहर ने इस तरह किया सेलिब्रेट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर ने अपनी निर्मित-निर्देशित सुपरहिट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रदर्शन के दो साल पूरे होने पर जश्न मनाया है। करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के प्रदर्शन के दो साल पूरे हो गये हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका है। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के प्रदर्शन के दो साल पूरे होने पर करण जौहर ने जश्न मनाया है। 

करण जौहर ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन्स के इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म का पुराना ट्रेलर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, इस तरफ सिर्फ प्यार ही प्यार है। एक ऐसी कहानी का जश्न, जिसमें प्यार, हंसी, परिवार और इमोशन हैं। करण जौहर ने इस वीडियो को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को दो साल हो गए। फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी की भी अहम भूमिका है।

ये भी पढ़े : नाथद्वारा मंदिर पहुंचीं एकता कपूर और स्मृति ईरानी, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की नई शुरुआत से पहले लेंगी आशीर्वाद

संबंधित समाचार