लखीमपुर खीरी: बाइक की टक्कर से खेत पर पति को खाना देने जा रही महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना फरधान क्षेत्र में अपने पति को खाना देने जा रही एक महिला को बाइक ने टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। घायल महिला को परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

थाना फरधान क्षेत्र के गांव कोढ़ैया निवासी राम दुलारे की पत्नी पूनम देवी (47) रविवार की सुबह करीब नौ बजे अपने पति रामदुलारे को खेत पर खाना देने पैदल जा रही थी। बताते हैं कि गांव के बाहर प्राइमरी स्कूल के पास गांव का ही बाइक सवार ने पूनम को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि हादसे में पूनम देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन घायल हालात में पूनम को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां पर डाक्टरों ने पूनम को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार