UP: मुख्यमंत्री योगी को सोशल मीडिया पर दी धमकी...दो महिलाए और एक युवक को हिरासत में लिया
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर पाकिस्तान जिंदाबाद और मोदी मुर्दाबाद, योगी अब तुम्हारी खैर नहीं... तुमको हम बम से उड़ा देंगे की धमकी देने की पोस्ट वायरल होते ही लोगों में भारी आक्रोश भड़क गया। एक्स पर पोस्ट शेयर होते ही हरकत में आई थाना नीमगांव पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। आरोपी की तलाश में छापा मार रही है, लेकिन वह हाथ नहीं आया है।
फेसबुक पर एक पाकिस्तान-जिंदाबाद और योगी व मोदी को धमकाने वाली पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोगों में आक्रोश फैल गया। कुछ लोगों ने उसे एक्स पर पोस्ट किया और कड़ी नाराजगी जताते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। एक्स पर पोस्ट होते ही थाना नीमगांव पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने आनन-फानन में उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की और सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी की जब आईडी खंगाली तो पोस्ट करने वाले की पहचान थाना नीमगांव के गांव अछनिया निवासी बस चालक तैयब खान की निकली।
पहचान होने के बाद सोमवार को पुलिस तैय्यब को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची, लेकिन एफआईआर होने की भनक पहले ही लगने से वह भाग निकला। आरोपी के हाथ न आने पर पुलिस ने घर पर मौजूद दो महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लिया और उन्हें थाना ले आई। हालांकि हिरासत में लिए गए लोगों की निशानदेही पर पुलिस संभावित स्थानों पर छापा मारकर आरोपी की गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है, लेकिन अब तक उसे कोई कामयाबी नहीं मिली है।
हिरासत में लिए गए लोगों की भूमिका संदिग्ध
फेसबुक के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धमकी देने वाले आरोपी तैय्यब खान के घर से पुलिस ने दो महिलाओं और एक युवक को हिरासत में लिया है। पुलिस को मामले में इन तीनों लोगों की भूमिका संदिग्ध लग रही है। पुलिस उनसे अलग-अलग पूछताछ भी कर रही है। बेहजम पुलिस चौकी प्रभारी सिद्धांत पवार ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों की भूमिका संदिग्ध है, जिसकी जांच की जा रही है।
