IPL जश्न में भगदड़ : 11 मौतों के बाद निलंबित 4 पुलिस अफसरों की हुई बहाली

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

जांच रिपोर्ट में क्लीन चिट, राज्य सरकार ने रद्द किया निलंबन

बेंगलुरु, अमृत विचार : कर्नाटक सरकार ने IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की जीत के बाद हुए जश्न के दौरान चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के मामले में निलंबित चार पुलिस अधिकारियों को बहाल कर दिया है। सरकार ने यह निर्णय न्यायिक आयोग और मजिस्ट्रेट जांच समिति की रिपोर्ट आने के बाद लिया।

बताते चलें कि, सरकार के आदेश में जिन अफसरों को राहत मिली है, उनमें शामिल हैं। बी. दयानंद – तत्कालीन पुलिस आयुक्त (वर्तमान ADGP), शेखर एच. टेक्कन्नावर -पुलिस अधीक्षक, सी. बालकृष्ण पुलिस उपाधीक्षक और एके गिरीश पुलिस निरीक्षक। इन चारों अफसरों ने निलंबन रद्द करने के लिए विभाग को अभ्यावेदन (प्रस्ताव) भी दिया था। विदित है कि 4 जून 2025 को RCB की जीत के जश्न में हजारों लोग स्टेडियम के बाहर जुटे थे। अव्यवस्था के चलते भगदड़ मच गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों घायल हुए थे। इसके बाद सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया था।

अब भी एक अफसर निलंबित : इस मामले में पुलिस महानिरीक्षक विकास कुमार विकास का निलंबन अभी बरकरार है। क्योंकि उनका मामला कर्नाटक हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इससे पहले CAT (केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण) ने 1 जुलाई को उनका निलंबन रद्द कर दिया था, लेकिन राज्य सरकार ने CAT के फैसले को चुनौती दे दी है। अधिकारियों को न्यायिक जांच रिपोर्ट में बड़ी लापरवाही का दोषी नहीं पाया गया। साथ ही विभागीय जांच में भी प्रत्यक्ष जिम्मेदारी तय नहीं हो सकी। इसी आधार पर सरकार ने चार अधिकारियों का निलंबन वापस ले लिया।

यह भी पढ़ें:- प्रतापगढ़ में जेलर पर बंदीरक्षकों से दुर्व्यवहार का आरोप, निलंबित

संबंधित समाचार