प्रतापगढ़ में जेलर पर बंदीरक्षकों से दुर्व्यवहार का आरोप, निलंबित

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

महानिदेशक कारागार ने दिए विभागीय जांच के आदेश, दो बंदीरक्षक भी नपे

प्रतापगढ़, अमृत विचार : जिला कारागार प्रतापगढ़ में जेलर अजय सिंह पर लगे बंदीरक्षकों के उत्पीड़न और आपत्तिजनक मांगों के गंभीर आरोपों के बाद सोमवार को कारागार महानिदेशक पीसी मीणा ने उन्हें निलंबित करते हुए विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, अनुशासनहीनता के चलते दो बंदीरक्षकों को भी निलंबित किया गया है।

शुक्रवार को प्रतापगढ़ जिला जेल के गेट पर करीब दो दर्जन बंदीरक्षकों ने हंगामा कर विरोध प्रदर्शन किया था। उन्होंने जिलाधिकारी और जेल अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया कि जेलर अजय सिंह मानसिक उत्पीड़न, गाली-गलौज, जातिसूचक शब्दों और अशोभनीय मांगों के जरिए कार्यस्थल का माहौल दूषित कर रहे हैं। प्रदर्शन के बाद डीएम शिव सहाय अवस्थी ने मामले की जांच एडीएम को सौंपी, जबकि कारागार विभाग ने भी स्वतंत्र जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, उप महानिरीक्षक कारागार राजेश कुमार ने जेल अधीक्षक से पूरे मामले की रिपोर्ट तत्काल मांगी। इसके बाद रिपोर्ट आईजी कारागार और फिर महानिदेशक कारागार पीसी मीणा को भेजी गई। जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद, महानिदेशक ने जेलर अजय सिंह को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच बैठा दी।

दो बंदीरक्षक भी निलंबित :  जांच के दौरान दो बंदीरक्षकों पर भी जेल मैन्युअल के उल्लंघन और अनुशासनहीनता के आरोप सामने आए। उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। जिला जेल अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने पुष्टि करते हुए बताया कि “जेलर अजय सिंह के निलंबन का आदेश हमें प्राप्त हो गया है। मामले की विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।” जेलर अजय सिंह की प्रतापगढ़ जिला कारागार में तैनाती करीब डेढ़ साल पहले हुई थी। सूत्रों के अनुसार, पूर्व में भी कुछ बंदीरक्षकों ने मौखिक शिकायतें की थीं, लेकिन वे प्रशासनिक स्तर पर दबा दी गई थीं। इस बार जब मामला सार्वजनिक हुआ, तो उच्च अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा।

यह भी पढ़ें:- प्रयागराज में कार में रखा डेढ़ लाख रुपये से भरा बैग उड़ाया, व्यापारी सकते में

संबंधित समाचार