मेडिकल कालेजों में MBBS और BDS सीटों पर च्वाइस फीलिंग प्रारम्भ, 31 जुलाई से अगस्त तक चलेगा 13000 सीटों पर प्रवेश

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा के अंतर्गत एमबीबीएस व बीडीएस की तकरीबन 13000 सीटों पर प्रवेश को लेकर पहले चरण की ऑनलाइन च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू होगी। नीट यूजी की प्रवेश प्रक्रिया के तहत प्रदेश में सरकारी व निजी क्षेत्र में स्थापित मेडिकल कालेजों में एमबीबीएस की तकरीबन 10000 सीटें हैं, जबकि बाकी बची सीटें बीडीएस के अंतर्गत आती हैं। 

इन सीटों पर प्रवेश के लिये काउंसलिंग की प्रक्रिया चिकित्सा शिक्षा निदेशालय की तरफ से सम्पन्न कराई जाती है। निदेशालय की तरफ से जारी ऑनलाइन काउंसिलिंग कार्यक्रम के अंतर्गत ऑनलाइन च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया 31 जुलाई से लेकर अगस्त तक तक चलेगी। 

च्वाइस फिलिंग के दौरान अभ्यर्थी अपने मेरिट के हिसाब से सीटें लॉक कर सकेंगे। च्वाइस फीलिंग के लिए वही अभ्यर्थी योग्य होंगे, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण कर ली होगी और उनके मूल अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन हो चुका होगा। साथ ही निर्धारित धनराशि भी जमा कर दी होगी। 

पहले चरण की च्वाइस फीलिंग की प्रक्रिया के बाद सीट आवंटन का परिणाम अगले दिन 5 अगस्त को जारी किया जाएगा। जबकि छह अगस्त से नौ अगस्त के बीच अभ्यर्थी आवंटन पत्र अपलोड कर सकेंगे। वहीं 11 अगस्त से 14 अगस्त तक सम्बंधित संस्थानों में अभ्यर्थियों को प्रवेश लेने होंगे।

ये भी पढ़े : कंपोजिट विद्यालयों में बनाए जाएंगे स्मार्ट क्लास, छात्रों को इंटरएक्टिव लर्निंग का मिलेगा अनुभव

संबंधित समाचार