कंपोजिट विद्यालयों में बनाए जाएंगे स्मार्ट क्लास, छात्रों को इंटरएक्टिव लर्निंग का मिलेगा अनुभव
लखनऊ, अमृत विचार: प्रदेश के सभी कंपोजिट विद्यालयों में डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए दो-दो स्मार्ट क्लास बनाए जाएंगे एक स्मार्ट क्लास पर औसतन 3.10 लाख रुपये की लागत आंकी गई है। इस प्रकार एक विद्यालय में दो स्मार्ट क्लास के लिए कुल 6.20 लाख रुपये तक की डिजिटल सामग्री भेजी गई है।
हर स्मार्ट क्लास को स्मार्ट टीवी, डिजिटल लर्निंग उपकरण, वाईफाई कनेक्टिविटी, स्पीकर और पावर बैकअप से लैस किया जाएगा। इससे शिक्षक वीडियो, एनिमेशन, स्लाइड और इंटरएक्टिव कंटेंट के माध्यम से बच्चों को और अधिक प्रभावी ढंग से पढ़ा सकेंगे। परंपरागत पद्धति की तुलना में यह तरीका छात्रों के लिए अधिक रोचक और समझने में आसान होगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा का कहना है कि अगस्त तक सभी विद्यालयों में उपकरण स्थापित कर संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इन विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई के साथ ही कौशल विकास, खेलकूद, सुविधा और सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा।
हर विद्यालय में 30 स्मार्ट क्लासरूम, डिजिटल लाइब्रेरी व कंप्यूटर लैब, आधुनिक विज्ञान प्रयोगशाला, मिनी स्टेडियम, खेल मैदान होगा। इसके अतिरिक्त, इनमें कौशल विकास केंद्र और वर्कशॉप्स, शिक्षकों के लिए आवासीय सुविधा, सीसीटीवी निगरानी, वाई-फाई की भी व्यवस्था होगी।
ये भी पढ़े : DPharma-BVoc Courses का प्रथम सीट आवंटन जारी, लविवि वेबसाइट पर लॉगिन कर देख सकते हैं अपना Allocation
