Happy National Girlfriends Day 2025: अपने पार्टनर को अच्छा महसूस कराने का दिन, पश्चिमी देशों से इसका रोमांटिक कनेक्शन
हर साल, अमेरिका में 1 अगस्त को राष्ट्रीय गर्लफ्रेंड्स दिवस मनाया जाता है। हालांकि, भारत में इसके लिए कोई विशेष दिन निर्धारित नहीं है। यह दिन खास तौर पर प्रेमिका (गर्लफ्रेंड) को समर्पित होता है, ताकि उनके जीवन में होने वाली भूमिका, साथ और प्यार को सराहा जा सके। पश्चिमी देशों से शुरू हुआ एक चलन भारत में भी युवा पूरे उत्साह के साथ मनाते हैं।
.jpg)
गर्लफ्रेंड डे का इतिहास
गर्लफ्रेंड डे मनाने के लिए कुछ खास दिन या शुरुआत का लोई प्रमाण नहीं हैं। लेकिन कई कहानिया हैं जिन्हें इससे जोड़कर देखा जाता है। इसमें सबसे पहली कहानी Kathleen Laing और Elizabeth Butterfield ने की थी। हालांकि, इसकी वास्तविक उत्पत्ति का प्रमाण विवादास्पद है।
.jpg)
कहते हैं उन्होंने अपनी किताब “Girlfriends Getaway” के प्रमोशन में इस दिन को सेलिब्रेट करने का आईडिया दिया था और फिर सोशल मीडिया पर यूथ के बीच ये काफी पॉपुलर हो गया। देश चाहे कोई भी हो लेकिन प्रेमिका के लिए स्नेह दिखाना और अपनों के प्रति प्यार जताना एक कल्चर नहीं बल्कि एक भावना के रूप में भी उभर कर आया है।
भारत में युवा पीढ़ी के बीच पॉपुलर
इतना ही नहीं भारत जैसे देश में प्रेम के लिए एक गहरा भावात्मक जुड़ाव का विषय रहा है भले यह एक दिन हो जो की भारत में इतना पॉपुलर नहीं हैं लेकिन भारत में रिश्तो को जरुरी पहलु माना जाता है और आज भी इसे कुछ जगहों पर छिपकर निभाया जाता है, लेकिन इसके उलट अब आज की युवा पीढ़ी या यु कहे GEN Z इसे खुलकर स्वीकार कर रही है और अपने बड़ो से इसपर खुलकर चर्चा कर रही हैं।
.jpg)
इस दिन आप अपनी गर्लफ्रेंड को सन्देश भेजते हैं पहले लोग खतों के जरिये इसे मानते थे पर अब सोशल मीडिया के दौर में साथी से बात करना आसान हो गया है इस दिन आप एपनिया पार्टनर को रोमांटिक डेट पर ले जा सकते हैं कई लोग इस दिन पर अपने प्रेमिका के साथ पूरा दिन बिताना सही समझते हैं। उसे अच्छा फील कराने के लिए कुछ स्पेशल प्लान करते है।
.jpg)
भारत में अभी भी कई जगहों पर पारंपरिक सोच के कारण "गर्लफ्रेंड" शब्द को केवल एक आधुनिक या पश्चिमी विचारधारा से जोड़ा जाता है, लेकिन असल में यह एक स्वस्थ और समझदार रिश्ते की अभिव्यक्ति है।
.jpg)
एक गर्लफ्रेंड न सिर्फ आपकी साथी होती है, बल्कि आपकी दोस्त, मार्गदर्शक और कभी-कभी आपकी सबसे बड़ी ताकत भी होती है। ये दिन न केवल प्यार भारी बातें करने का दिन बल्कि ये अपने लिए एक अवसर भी होता हैं एक दूसरे को समझने का अपनी भावनाये व्यक्त करने का खुलकर अपने इमोशन को बताने का।
