ओवल टेस्ट: मोहम्मद सिराज और कृष्णा ने झटके 3-3 विकेट, चायकाल तक इंग्लैंड के 7 विकेट पर 215 रन
लंदन। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 66 रन पर तीन विकेट और प्रसिद्ध कृष्णा ने 51 रन पर तीन विकेट लेकर लेकर इंग्लैंड को पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को झकझोर दिया। मेजबान टीम ने चायकाल तक अपने सात विकेट 215 रन पर खो दिए हैं और वह भारत के पहली पारी के 224 रन के स्कोर से नौ रन पीछे है।
सुबह के सत्र में भारत को पहली पारी में 224 रन पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने बैजबाल अंदाज में तूफानी शुरुआत की। उसके दोनों ओपनरों ने 12.5 ओवरों में 92 रन की शानदार शुरुआत कर डाली। लेकिन दूसरे सत्र में भारत ने छह विकेट लेकर शानदार वापसी की। इन छह में से सिराज ने तीन विकेट निकाले जबकि कृष्णा के हिस्से में तीन विकेट गए।
कृष्णा ने चायकाल से पहले के आखिरी ओवर में दो विकेट लेकर मेजबान टीम पर अंकुश लगा दिय्या। सिराज ने कप्तान ओली पोप, जो रुट और जैकब बेथेल को पगबाधा आउट किया। पोप ने 22, रुट ने 29 और बेथेल ने छह रन बनाये। इससे पहले आकाशदीप ने बेन डकेट (43) और प्रसिद्ध कृष्णा ने जैक क्रॉली (63) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।
कृष्णा ने चायकाल से पहले के आखिरी ओवर में जेमी स्मिथ और जेमी ओवरटन के विकेट झटक लिए। इस सत्र में भारत ने अच्छी वापसी की है। इंग्लैंड भले ही भारत के स्कोर के करीब पहुंच गया है लेकिन उनके सात विकेट गिर चुके हैं।
इस सेशन में कुल छह विकेट गिरे हैं। सिराज ने तीन और कृष्णा ने भी तीन विकेट लिए हैं। भारत उम्मीद करेगा कि इंग्लैंड की पारी 250-260 पर सिमट जाए लेकिन ब्रूक अभी भी 33 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
