सीतापुर: अ से अखिलेश बना आफत, बच्चों को पढ़ाया सियासत, अब खुद फंसे सपा नेता
सीतापुर। शहर सीमा से सटे अकोईया गांव में समाजवादी छात्र सभा द्वारा लगाई गई पीडीए पाठशाला के चलते सपा छात्रसभा जिलाध्यक्ष बुरा फंस गए। बच्चों को अ से अखिलेश, आ से आजम जैसे राजनीतिक रूपकों से पढ़ाने पर पुलिस ने छात्र सभा जिलाध्यक्ष शिवम सिंह को शुक्रवार देर रात कोतवाली देहात पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस का कहना है कि बच्चों के राजनीतिक इस्तेमाल को लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इस कार्रवाई से सपा कार्यकर्ताओं ने रोष व्यक्त किया है।
