Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस पर बिहार सरकार के 13 विभागों की झांकियां होंगी प्रदर्शित

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

पटना। इस बार स्वतंत्रता दिवस के उत्सव में बिहार सरकार के 13 विभागों की आकर्षक झांकियां राज्यवासियों को देखने को मिलेंगी।  
पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने आज बताया कि इन झांकियों के जरिए बिहार की प्रगति और जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। उप-विकास आयुक्त समीर सौरभ की अध्यक्षता में बनी तीन सदस्यीय समिति तैयारियों की सतत निगरानी कर रही है। झांकियों की अधिकतम ऊंचाई 15 फीट निर्धारित की गई है, और कलाकारों की न्यूनतम उम्र 15 वर्ष रखी गई है।  

ये झांकियां बिहार की विकास योजनाओं, सामाजिक सुधारों और महिला सशक्तिकरण से जुड़े कार्यक्रमों की झलक दिखाएंगी। इसमें बिहार अग्निशमन सेवा, उद्योग, खेल, मद्यनिषेध, कृषि, कला-संस्कृति, समाज कल्याण, विधि, शिक्षा, ग्रामीण आजीविका, श्रम संसाधन, पंचायती राज और ऊर्जा विभाग शामिल होंगे। प्रत्येक विभाग के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, जो झांकी निर्माण और प्रस्तुति की जिम्मेदारी संभालेंगे।  सुरक्षा के लिहाज से गांधी मैदान में झांकियों के प्रवेश से पहले एंटी-सैबोटाज जांच की जाएगी। झांकियों का रिहर्सल 13 अगस्त को आयोजित होगा।

यह भी पढ़ेंः धीरेंद्र शास्त्री 'महिला तस्कर' है... लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर पर दर्ज FIR, बागेश्वर बाबा ने जानें क्या दिया जवाब

संबंधित समाचार