बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर पुलिस वाहन की ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत, दारोगा व सिपाही की मौत, दो घायल
हमीरपुर। उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के राठ क्षेत्र में बीती देर रात दो बजे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से हरियाणा पुलिस की कार टकरा गयी। इस हादसे में दारोगा व सिपाही की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि एक दारोगा व सिपाही बुरी तरह घायल हो गये।
क्षेत्राधिकारी(सीओ) राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच गुड़गाव(हरियाणा) की पुलिस टीम बोलेरो कार से किसी मुकदमे की विवेचना करने के लिये छत्तीसगढ जा रही थी। जैसे ही पुलिस की कार राठ क्षेत्र के धनौरी गाव के पास पहुचीं, तभी पिलर संख्या 127 के पास एक्सप्रेस वे खडी गिट्टी से लोड ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गयी।
सड़क हादसे में दारोगा संजय सिंह(45) और सिपाही अमित(25) की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि अन्य दारोगा इंद्रजीत व हेड कांस्टेबल राजेश घायल हो गये। जानकारी होते ही यूपीडा की एम्बुलेंस मौके पर जाकर दोनो घायलों को सीएचसी राठ में भर्ती कराया जहा पर दारोगा की हालत गंभीर होने पर उसके मेडिकल कालेज उरई रिफर कर दिया गया है।
