UP: सीएम योगी कल आएंगे बरेली...सवा छह हजार को नौकरी मिलेगी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 6 अगस्त को बरेली आगमन का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। मंडलीय समीक्षा बैठक और बरेली कॉलेज मैदान पर जनसभा को संबोधित करने के साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार मेला का उद्घाटन करेंगे और मेले में चयनित पांच अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र भी बांटेंगे। रोजगार मेले में सवा छह हजार युवाओं को नौकरी देने की तैयारी की गई है। इतनी रिक्तियों को भरने के लिए निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित 100 कंपनियां रोजगार मेले में प्रतिभाग करेंगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर मंडलों में पहुंच कर विकास कार्यों की समीक्षा का अभियान शुरू किया है। मुख्यमंत्री छह अगस्त को बरेली मंडल के विकास कार्यों की समीक्षा करने के लिए पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री चार सौ करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे। करीब 20 हजार लोगों की भीड़ जुटाने के इंतजाम किए गए हैं। मुख्यमंत्री समीक्षा बैठक के साथ ही बरेली कॉलेज मैदान पर आयोजित किए जा रहे रोजगार मेले में रोजगार पाए युवाओं को नौकरियों के प्रमाण पत्र वितरित करेंगे। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने रोजगार मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए 12 अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी है।

डीएम ने बताया कि 6 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे से बरेली कॉलेज मैदान पर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और बरेली कॉलेज, बरेली के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेला आयोजित होगा। इसमें 6275 रिक्तियाें के सापेक्ष 10 हजार अभ्यर्थियों के शामिल की संभावना है। वहीं, मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर पुलिस प्रशासनिक अफसर अलर्ट मोड में आ गए हैं। डीएम, एसएसपी से लेकर कमिश्नर और डीआईजी व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हैं। बरेली कॉलेज के मैदान में तीन पंडाल बनवाए जा रहे हैं। डीएम और एसएसपी ने सोमवार सुबह से शाम तक कई बार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाएं भी परखीं।

संबंधित समाचार