ऑपरेशन सिंदूर के बाद NDA की पहली बैठक, पीएम मोदी ने आतंकी हमले में मारे गए लोगों को दी श्रद्धांजलि

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली: दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना और पाकिस्तान के खिलाफ सच्चाई उजागर करने के लिए भेजे गए प्रतिनिधिमंडल पर एक प्रस्ताव भी पारित किया गया। इस अवसर पर नए सदस्यों का स्वागत किया गया, जिनमें उज्ज्वल निकम, सी. सदानंद मास्टर और हर्षवर्धन श्रृंगला जैसे प्रमुख नाम शामिल थे।

भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा सहित कई अन्य मंत्री उपस्थित थे। सांसदों ने ऑपरेशन सिंदूर के लिए प्रधानमंत्री की प्रशंसा की और इस संबंध में एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें भारतीय सेना के सम्मान और वीरता को रेखांकित किया गया। बैठक में भारत माता की जय के नारे भी गूंजे।

किरेन रिजिजू का बयान

संसदीय दल की बैठक में किरेन रिजिजू ने कहा कि लोकसभा में प्रधानमंत्री ने विपक्ष के भ्रामक नैरेटिव को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। पहलगाम हमले में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और सेना के साहस की प्रशंसा की गई। रिजिजू ने बताया कि 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी में प्रधानमंत्री ने कहा था कि हर आतंकी को कड़ा दंड दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने बिना किसी निर्दोष को नुकसान पहुंचाए आतंकियों को ढेर किया। यह ऑपरेशन पाकिस्तान और पीओके में चलाया गया। रिजिजू ने आगे कहा कि 2014 से पहले भारत के कई शहरों में बम विस्फोट आम थे, लेकिन अब स्थिति बदल गई है। अब अगर भारत पर कोई आतंकी हमला होता है, तो उसका करारा जवाब दिया जाएगा। भारत किसी भी परमाणु शक्ति के दबाव में नहीं झुकेगा।

पीएम ने रक्षा क्षेत्र में सुधार किए: किरेन रिजिजू

रिजिजू ने बैठक में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को देश की महिलाओं ने खूब समर्थन दिया। जिन्होंने हमारी माताओं-बहनों का सुहाग उजाड़ने की कोशिश की, उन्हें सबक सिखाया गया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में रक्षा संसाधनों को मजबूत किया गया है और सेना को पूर्ण स्वतंत्रता दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देने के लिए 33 देशों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल भेजा गया, जिसने वैश्विक मंच पर इसकी सच्चाई को सामने रखा।

एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी के प्रमुख बयान

-प्रधानमंत्री ने बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर विस्तृत जानकारी साझा की। विपक्ष द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर अब उसे पछतावा हो सकता है। 

-उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि 5 अगस्त का दिन बेहद खास है, क्योंकि इसी दिन राम जन्मभूमि का भूमि पूजन हुआ था। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि जम्मू-कश्मीर में संविधान लागू हो, लेकिन उनकी सरकार ने धारा 370 हटाकर इसे संभव बनाया। 

-पीएम ने सभी सांसदों को अपने-अपने क्षेत्रों में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जोर-शोर से चलाने का निर्देश दिया। साथ ही, राष्ट्रीय खेल दिवस (29 अगस्त) और राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस (23 अगस्त) को भी अपने क्षेत्रों में उत्साह के साथ मनाने की सलाह दी।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है....

यह भी पढ़ेंः स्वतंत्रता दिवस से पहले लाल किले की सुरक्षा में बड़ी चूक, 7 पुलिसकर्मी निलंबित, 5 बांग्लादेशी गिरफ्तार

संबंधित समाचार